Meerut News: तीन साल की बच्ची को कार में लॉक कर शराब पीने चला गया लांस नायक, दम घुटने से हुई मासूम की मौत
UP News: लांस नायक शराब का आदी बताया जा रहा है, उसके दूर दूर तक चर्चे हैं. नरेश बच्ची को अपने साथ ले गया लेकिन शराब पीते पीते वो इतने नशे में हो गया कि यही भूल गया कि तीन साल की वर्तिका गाड़ी में है.
Meerut News: मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पड़ोसी की तीन साल की बेटी को अपने साथ लेकर शराब लेने गए सेना के लांस नायक ने कार में लॉक कर दिया. कई घंटे बच्ची कार में ही बंद रही और तड़प तड़प कर दम घुटने से मौत हो गई. इस घटना से सभी सहमे हैं.
मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना इलाके की राजेश एंक्लेव का है. सोमवीर पुनिया सेना में लांस नायक हैं. उनके पड़ोस में ही सेना के लांस नायक नरेश कुमार रहते हैं. आरोप है कि नरेश कुमार, सोमवीर की तीन साल की बेटी वर्तिका को अपने साथ ले गया. बताया जा रहा है कि बच्ची को कार में लॉक करके छोड़ दिया और ठेके से शराब खरीदी और फिर शराब पार्टी मस्त हो गया. शराब के नशे में वो ये भी भूल गया की तीन साल की बच्ची वर्तिका कार में कैद है. बच्ची का दम घुटता रहा और वो तड़पती रही, आखिरकार सांस ना आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
बच्ची को तलाशने इधर उधर भटकते रहे परिजन
तीन साल की वर्तिका जब कई घंटे भी नहीं मिली तो बच्ची के परिजन उसे खोजने लगे. उसके कुछ पता नहीं चला. तभी कॉलोनी के किसी शख्स ने बात दिया कि बच्ची को नरेश अपने साथ कार में ले गया था. परिजन और कॉलोनी के लोग बच्ची को तलाशने दौड़ने लगे. तभी नरेश की कार नजर आ गई, देखा तो बच्ची आगे की सीट पर बेहोश पड़ी थी. पुलिस भी पहुंच गई और बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया.
लांस नायक नरेश कुमार शराब का आदी बताया जा रहा है. उसके नशे और शराब पीने के दूर दूर तक चर्चे हैं. नरेश बच्ची को अपने साथ ले गया लेकिन शराब पीते पीते वो इतने नशे में हो गया कि यही भूल गया कि तीन साल की वर्तिका गाड़ी में है. उसने कई घंटे शराब पी और नशे में कुछ याद ही नहीं रहा. भूखी प्यासी बच्ची कार में ही बैठी रही. इसका दम घुट रहा था, लेकिन उसका शोर भी किसी को नहीं सुनाई दिया. आखिरकार दम घुटता रहा और वो तड़पती रही और आखिरकार उसकी सबसे थम गई.
पुलिस ने आरोपी लांस नायक को किया गिरफ्तार
तीन साल की बच्ची की मौत बड़ी लापरवाही का नमूना है. एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि एक तहरीर मिली थी जिसमें नरेश कुमार नाम का शख्स तीन साल की बच्ची को साथ ले गया था और कार में दम घुटने से उसकी मौत हो गई. नरेश शराब का आदि है और बच्ची को कार में लॉक करके शराब पीने चला गया था. आरोपी नरेश कुमार को गिरफ्तार कर किया है और मुकदमा भी कायम कर लिया गया है. बच्ची का पोस्टमार्टम करा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: यूपी में नहीं होगा 2027 का विधानसभा चुनाव? योगी के मंत्री ने बढ़ा दी है अखिलेश यादव की टेंशन!