ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी में बच्चों के खेल खेल में हुए विवाद के दौरान दबंगों ने कुछ युवकों को जमकर पीटा. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है.


मारपीट में तीन युवक हुये घायल


ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली एरिया के किदवई नगर मोहल्ले में बच्चों के बीच खेल के दौरान हुआ विवाद इतना बढ़ा कि दबंगों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से युवकों के साथ जमकर मारपीट की. तीन युवकों को घायल कर दिया. मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक दबंग मारपीट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.


पीड़ितों ने बताया कि दबंगों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायल तीनों युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि एक युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.


पुलिस ने दर्ज किया मामला


पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, और अपनी जांच शुरू कर दी है. देखने वाली बात यह है कि दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि आए दिन दबंगई के मामले सामने आते रहते हैं, क्या ऐसे दबंगों में पुलिस का खौफ बिल्कुल नहीं है.


ये भी पढ़ें.


बदायूं गैंगरेप मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, हल्का इंचार्ज अमरजीत सिंह को किया गया निलंबित