बागपत, एबीपी गंगा। बागपत में यमुना नदी में नहा रहे तीन युवक डूब गए हैं। जिसके बाद मौके पर मौजूद किसान और गोताखोरों ने किसी तरह दो युवकों को तेज पानी के बीच से बचा लिया। जबकि एक युवक अभी यमुना नदी में लापता है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने लापता युवक के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया हुआ है। हालांकि, गुरुवार देर शाम अंधेरा होने के बाद युवक की तलाश रोक दी गई है।
ये हादसा बागपत कोतवाली थाना क्षेत्र के फैजपुर निनाना गांव के पास का है। जहां गुरुवार को निनाना गांव का रहने वाला सोनू अपने दो दोस्तों के साथ यमुना नदी में नहा रहा था। इसी दौरान तेज बहाव के कारण तीनों युवक यमुना नदी मे डूब गए। जिसके बाद आसपास खेतों में मौजूद किसान और गोताखोरों ने किसी तरह दो युवकों को तेज पानी के बीच से बचा लिया। जबकि मुजफ्फरनगर जनपद निवासी सोनू बालियान नाम के युवक का कोई पता नहीं चल सका हैं।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने लापता युवक के लिये रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया हुआ है। मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है कि गोताखोरों की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है और एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया जा रहा है। जल्द ही लापता युवक को बाहर निकाल लिया जाएगा। हालांकि देर शाम अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू बीच में ही रोकना पड़ा है।
यह भी पढ़ें:
कोरोना खौफ के बीच कुत्तों की रहस्यमी मौत से गाजियाबाद में दहशत, तीन की हो चुकी है मौत; कई बीमार