Uttarakhand Rain: देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड भी उनमें से एक है. उत्तराखंड के रामनगर में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया था, यहां देर रात हुई बारिश के कारण कई बरसाती नाले उफान पर आ गए हैं. वहीं अक्सर इन नालों को पार करने के दौरान कई लोगों की जान भी चली गई है.


हाल ही में कुछ ऐसा ही भयावह नजारा देखने को मिला. जब रामनगर के ढीला क्षेत्र में एक उफान पर बह रहे बरसाती नाले में तीन युवक अपनी मोटरसाइकिल समेत पार करने की कोशिश करने लगे. उसी दौरान तीनों पानी के बहाव से नीचे जा गिरे, फिलहाल वीडियो में देखा जा सकता है कि तीनों की जान तो बच गई लेकिन वह घायल हो गए.


बाल-बाल बची जान


उत्तराखंड के रामनगर क्षेत्र में अक्सर बरसाती नालों के उफान होने के दौरान कई बार उसे पार कर रहे वाहन हादसे का शिकार हुए हैं. सामने आया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लोगों को चिल्ला-चिल्ला कर युवकों को अपनी बाइक पानी में उतारने से मना करते सुना जा सकता है. फिलहाल लोगों की बात को अनसुना कर युवकों ने अपनी बाइक पानी में उतार दी. जिसके बाद तीनों बाइक समेत  पानी के बहाव में नीचे जा गिरी गनीमत रही कि इन लोगों की जान बच गई .


प्रशासन ने जारी की चेतावनी


वीडियो में तीनों युवकों को पानी के बहाव में बहते देखा जा सकते हैं. जिसे देख किसी की भी दिल की धड़कनें थम सकती हैं. फिलहाल तीनों युवक ठीक है, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं. इलाज के लिए तीनों को सरकारी अस्पताल भेजा गया है. वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि अभी आने वाले दो-तीन दिन और भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में प्रशासन लगातार चेतावनी जारी कर लोगों को सावधान रहने और उफान पर बह रहे नालों को पार करने से मना करते नजर आ रहा है.


यह भी पढ़ेंः


Uttarakhand News: पिथौरागढ़ जेल से महिला कैदी फरार, साड़ी की रस्सी बनाकर फांदी दीवार, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप