टिहरी गढ़वाल में भीषण सड़क हादसा, 150 मीटर गहरी खाई में गिरी बुलेरो, 3 लोगों की मौत, 6 घायल
घनसाली में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।ये सभी पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए जा रहे थे।
टिहरी, एबीपी गंगा। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। टिहरी गढ़वाल जिले के घनसाली के पास हुए इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
हादसा उस वक्त हुआ जब केपार्स गांव से घनसाली की तरफ आ रही बुलेरो गाड़ी 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेस्वर अस्पताल लाया गया है। हादसे के बाद एसडीएम फिंचा राम चौहान ने अस्पताल पहुंचकर घायलों को इलाज मुहैया करवाने के आदेश दिए। बताया जा रहा है कि बुलेरो में सवार सभी लोग पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए जा रहे थे।
खाई में गिरने की वजह से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। गाड़ी में सवार सभी लोग स्थानीय निवासी थे। घटना की जानकारी मिलने पर घनसाली के स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे। दुर्घटना के चलते इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।