मथुरा, सौरभ गौतम। लॉकडाउन में कारखाने, दुकानें बंद होने की वजह से मजदूर से लेकर कारोबारी की हालत भले ही खराब हो लेकिन ठगों का धंधा जोरों से चल रहा है। ठग ऑनलाइन के माध्यम से कई लोगों को अपना शिकार बना चुके है। अभी तक ठगी का यह सिलसिला हजारों से लेकर एक दो लाख तक ही सीमित था लेकिन भगवान बांके बिहारी मंदिर के पुजारी से हुई 24 लाख 36 हजार की ठगी पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
बिना OTP व अन्य किसी जानकारी दिए बिना ही पूरा खाता साफ हो जाने की शिकायत कमल गोस्वामी ने थाना वृन्दावन में दर्ज कराई है। इस संबंध में पुजारी कमल गोस्वामी ने बेटे अंशुल गोस्वामी ने बताया कि पिता जी के पास फोन आया था कि आपके फोन की अपडेटिंग होनी है। आपकी सिम को 10 साल हो गए हैं, यदि ऐसा नहीं किया तो सिम बंद हो जाएगी।
ठगों ने कहा कि यदि आप सिम अपडेट करना चाहते हैं तो मैसेज को Yes कर दीजियेगा और नहीं करना चाहते तो No कर दीजियेगा। कमल गोस्वामी ने लॉकडाउन के कारण सिम बंद न हों इसके लिए आये मैसेज को Yes कर दिया और ऐसा करते ही खाते से सारा का सारा रुपया साफ हो गया।
अपने साथ हुई ठगी का कमल गोस्वामी को उस समय पता लगा जब उनकी सिम चालू नहीं हुई और वह सिम ऑपरेटर के पास गए। सिम ऑपरेटर से मिली जानकारी के मुताबिक जब बैंक गए तक 5 तारीख को इस बात की जानकारी हुई कि उनके साथ ठगी हो गयी है।