Udham Singh Nagar CMO News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बार ठगों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को अपना निशाना बनाया है. अज्ञात सख्स ने चेक की प्रतिलिपि बना कर बैंक से 5 लाख 79 हजार 300 सौ रुपये निकाल लिए. इसके बाद जैसे ही विभाग को इस बात की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया. अब सीएमओ ने पंतनगर थाना में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

 

उधम सिंह नगर में सीएमओ के बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम खाते से अज्ञात लोगों ने फर्जी चेक के माध्यम से 5 लाख से ज्यादा की धनराशि निकाल ली. जब सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी को इस बात का पता चला तो पूरे स्वास्थ महकमे में हड़कंप मच गया. जाच के दौरान उस नंबर के चेक दफ्तर में ही मौजूद पाए गए. जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तहरीर पर पंतनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

 

पासबुक की एंट्री कराने पर हुआ खुलासा

 

तहरीर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विभाग के बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम का खाता रुद्रपुर के सिडकुल में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में है. कुछ दिन पहले जब बैंक की पासबुक की एंट्री की गई तो खाते से 7, 8, 13, 21 और 23 सितंबर 2021 को अलग-अलग चेक से बच्चू पासवान नाम के शख्स द्वारा 5 लाख 78 हजार 300 रुपये निकाल लिए हैं. जिसके बाद मामले की जांच की गई तो जिन चेक से पैसे निकाले गए हैं, वो सभी चेक कार्यालय में सुरक्षित है. लेकिन बैंक में उस नंबर के चेक से पैसा निकलने की बात कही गई है. फिलहाल मामले में सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी ने पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

 

ये भी पढ़ें-