Lok Sabha Election 2024: नवरात्रि से सपा में लोकसभा के टिकट बंटवारे की शुरुआत, अखिलेश यादव की रणनीति से टेंशन में BJP?
Lok Sabha Election: समाजवादी पार्टी का अगला प्रशिक्षण शिविर प्रतापगढ़ में होने जा रहा है. प्रशिक्षण शिविर में करीब पांच हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है.
Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी (SP) ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों को चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वीआईपी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नवरात्रि पर होगी. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि नवरात्रि पर सपा वीआईपी माने जाने वाली लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा शुरू कर देगी. उन्होंने बताया कि नवरात्र में करीब एक दर्जन सीटों पर नामों की घोषणा होगी. बीजेपी की वीआईपी सीटों पर भी प्रत्याशियों का नाम देखने को मिलेगा.
अखिलेश यादव ने इशारों में कहा कि वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा और प्रयागराज जैसी लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा करेंगे. 10 दिनों बाद शुरू हो रहे नवरात्र में अखिलेश यादव प्रत्याशियों के नामों का एलान कर देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी की काट सपा ने तैयार कर ली है. बीजेपी के गढ़ में भी सपा प्रत्याशी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि घोसी उपचुनाव के नतीजों ने साबित कर दिया है कि पीडीए के साथ मिलकर वीआईपी सीटों पर बीजेपी को हराएंगे.
इन सीटों पर फाइनल होंगे प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी नवरात्रि के मौके से करीब एक दर्जन सीटों पर प्रत्याशी फाइनल कर देगी. एक दर्जन सीटों में कन्नौज, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आजमगढ़, बदायूं, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, प्रयागराज, लखनऊ शामिल हैं. इस बार का लोकसभा चुनाव अखिलेश यादव कन्नौज से लड़ सकते हैं. पत्नी डिंपल यादव दोबारा मैनपुरी से प्रत्याशी हो सकती हैं. शिवपाल यादव को आजमगढ़ से लड़ाने की तैयारी है. मऊ से राजीव राय का टिकट पक्का माना जा रहा है. अंबेडकर नगर सीट पर मजबूत नेता की तलाश जारी है.
प्रतापगढ़ में अगला प्रशिक्षण शिवर
समाजवादी पार्टी का प्रशिक्षण शिविर लगातार जारी है. सपा लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बांदा और फतेहपुर में पिछले दिनों कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर चुकी है. प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का तरीका बताया गया है. जानकारी के अनुसार चार और 5 अक्टूबर को प्रतापगढ़ में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होना है. प्रतापगढ़ के प्रशिक्षण शिविर में 5000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के भाग लेने की उम्मीद है.