पीलीभीत, एबीपी गंगा। पूरनपुर इलाके के मटैना गांव के किसान बाघ से भिड़ गए हैं। बाघ और ग्रामीणों की इस भिड़ंत में कई गांववाले घायल हुए हैं। वहीं, ग्रामीणों के हमले में बाघ भी घायल हुआ है। दरअसल, गांव के किसान अपने खेतों में निराई कर रहे थे। तभी एक किसान का बच्चा खेतों से शौच के लिए चला गया था। इसी दौरान बच्चे ने झाड़ी में छिपे बाघ को देख लिया और चिल्लाने लगा। बच्चे की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान वहां लाठी-डंडों के साथ पहुंच गए और बाघ पर हमला बोल दिया। बचाव में बाघ ने भी कई लोगों को घायल कर दिया।
बाघ के हमले में गांव के 10 लोग घायल हुए हैं जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, ग्रामीणों के हमले में बाघ को भी चोटें आई हैं। घायल गांववालों का पूरनपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है। वहीं, सूचना के घंटों बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई। काफी देर बाद एसडीएम ने वहां पहुंचकर लोगों को शांत कराया।
घायलों में गांव के श्याम मोहन, बलवीर, लक्ष्मण प्रसाद, कमला सिंह, राधेश्याम, दीपक, रमेश कुमार, राधेश्याम, रामवृक्ष शामिल हैं।
बाघ की मौत
गंभीर रूप से घायल बाघ की गुरुवार सुबह मौत हो गई। आज बाघ का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। वन विभाग की विशेषज्ञ टीम बाघ का पोस्टमॉर्टम करेगी।