बागी 3 की शूटिंग हुई स्टार्ट, एक बार फिर दिखेगी श्रर्धा और टाइगर की सुपरहिट जोड़ी
टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म "बागी 3" की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म के प्रड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने अपने सोशल अकाउंट पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। फिल्म में एक बार फिर टाइगर श्रॉफ के साथ श्रर्धा कपूर की जोड़ी देखने को मिलेगी। इस बार फिल्म में रितेश देशमुख भी दिखाई देंगे।
![बागी 3 की शूटिंग हुई स्टार्ट, एक बार फिर दिखेगी श्रर्धा और टाइगर की सुपरहिट जोड़ी Tiger Shroff Shraddha Kapoor upcoming action film Baaghi 3 goes on floors बागी 3 की शूटिंग हुई स्टार्ट, एक बार फिर दिखेगी श्रर्धा और टाइगर की सुपरहिट जोड़ी](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/09/13150955/vfrb-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बागी फिल्म की दोनों फ्रेंचाइजी के सुपरहिट होने के बाद साजिद नाडियाडवाल फिल्म के तीसरे पार्ट की तैयारियों में जुट चुके हैं। इस फिल्म में एक बार फिर श्रर्धा कपूर औरटाइगर श्रॉफ की हिट जोड़ी दिखाई देगी। आज से फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। जिसकी जानकारी फिल्म के प्रड्यूसर साजिद नाडियाडवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी है।
Kick. Fly. Punch. This time it’s going to be three times the Action #SajidNadiadwala's #Baaghi3 shoot begins today! @khan_ahmedasas @iTIGERSHROFF @ShraddhaKapoor @Riteishd @farhad_samji @WardaNadiadwala @foxstarhindi pic.twitter.com/rg0Pk0NcLG
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) September 12, 2019
टाइगर और श्रर्धा के फैंस इस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बाकी 1 और बागी 2, दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। जहां पहले भाग में श्रर्धा कपूर टाइगर के साथ रोमांस करती हुई दिखाई दी थी, तो वही दूसरे भाग में टाइगर की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड दिशा पटानी नजर आई थी। अब एक बार फिर बागी फ्रेंचाइजी में श्रर्धा कपूर की वापसी हो चुकी है, जिससे फिल्म की पूरी टीम काफी खुश है। खबरों की माने तो इस फिल्म में श्रर्धा एक एयर होस्टेस का रोल प्ले करेंगी।
आपको बता दे कि बागी 3 की शूटिंग के लिए फिल्म के मेकर्स और डायरेक्टर 'अहमद खान' सर्बिया, तुर्की, इजिप्ट और जॉर्जिया जैसे देशों मे जाकर पहले ही लोकेशन देख चुके हैं। इससे इतना तो तय है कि, फिल्म की शूटिंग कई फॉरन लोकेशन पर होने वाली है। इससे पहले आई दोनो बागी फिल्मों में भी फिल्म के कई सींस फॉरन लोकेशन में फिल्माए जा चुके हैं। फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज होगी।
बात करें इन दोनों सितारों के बाकी प्रोजेक्टस के बारे में तो श्रर्धा कपूर जल्द वरुन धवन के साथ फिल्म स्ट्रीट डांसर थ्री डी में दिखाई देंगी। ये फिल्म 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।
साथ ही टाइगर की फिल्म वॉर रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में टाइगर के साथ ऋतिक रोशन दमदार एक्शन करते हुए दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ेंः
क्या आप जानते हैं, बाजीगर के इस गाने में शाहरुख-काजोल का लुक किसने डिजाइन किया था? स्टेडियम का स्टैंड विराट के नाम पर होने से इमोशनल हुई अनुष्का![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)