Kedarnath Dham Yatra 2021: उत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court) की ओर से चार धाम यात्रा पर रोक हटाये जाने के बाद से श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. भारी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि कोरोना गाइडलाइन (Covid Guidelines) के तहत 800 तीर्थ यात्री ही एक दिन में बाबा केदार के दर्शन कर सकतें हैं, लेकिन देश के कई राज्यों से आ रहे श्रद्धालु रुद्रप्रयाग जिले के विभिन्न जगहों पर रुककर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस ने भी कमर कसी हुई है.


यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर सेक्टर अधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है, जबकि पुलिस प्रशासन की ओर से 450 पुलिसकर्मियों को यात्रा पड़ावों पर तैनात किया गया है. इससे तीर्थ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की हरसंभव मदद की जाएगी. 


केदारधाम यात्रा को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस, स्वास्थ्य, आपदा, सड़क, विद्युत, पेयजल, संचार, सफाई आदि व्यवस्थाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यात्रा के सफल संचालन में सभी की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी है. उन्होंने पुलिस व परिवहन विभाग को निर्देश देते हुए यात्रा मार्गों के अंतर्गत पुलिस चौकियों में तैनात किए गए कार्मिकों की संख्या, धाम में पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं का आवश्यक रूप से पंजीकरण करने, आरटीपीसीआर रिपोर्ट व कोविड-19 के अंतर्गत जारी गाइडलाइन के अनुसार ही श्रद्धालुओं को यात्रा कराने के निर्देश दिए हैं. 


उन्होंने यात्रा के दौरान मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों का आवश्यक रूप से पंजीकरण करने, स्वास्थ्य परीक्षण व बीमा आदि को लेकर शिविर आयोजित करने तथा विद्युत, पेयजल, सफाई व मोटर मार्गों को लेकर भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया. साथ ही यात्रा में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 के अनुसार यात्रा करने संबंधी नियमों को लेकर महत्त्वपूर्ण पड़ावों में पोस्टर व बैनर के माध्यम से जागरुक करने को कहा है. जिलाधिकारी गोयल ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशों व कोविड-19 के अनुपालन के अनुसार ही केदार धाम यात्रा का संचालन किया जा रहा है. 


450 पुलिसकर्मी तैनात
यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने जनपद के यात्रा मार्गों पर दो सीओ समेत लगभग साढे चार सौ पुलिस कार्मिक की तैनाती की है. पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए जनपद में व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द की गई हैं. विभिन्न यात्रा मार्ग के लिए दो पुलिस उपाधीक्षक, तीन निरीक्षक, एक निरीक्षक यातायात के साथ ही 18 उप निरीक्षक, पांच महिला उपनिरीक्षक, छः उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी, 107 कांस्टेबल, 40 महिला कांस्टेबल, 65 होमगार्ड, 115 पीआरडी जवान, 2 प्लाट्रून पीएसी, 4 सब टीम एसडीआरएफ, 12 यातायात पुलिस कार्मिक, 4 फायरमैन, 2 उपनिरीक्षक अभिसूचना, 2 आरक्षी अभिसूचना, 1 संचार कार्मिक नियुक्त किए गए हैं.



ये भी पढ़ें:


Uttarakhand Elections: हरीश रावत का बड़ा बयान, कहा- दलित को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहता हूं


Narendra Giri Death: एक-एक घटना का होगा पर्दाफाश, दोषी को बख्शेंगे नहीं- योगी आदित्यनाथ