लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में 5825 पदों पर होने वाली 2 दिन की लिखित परीक्षा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. सॉल्वर गैंग पर नजर रखने के लिए जहां परीक्षा कराने वाले सभी 11 जिलों में एसटीएफ की नजर होगी तो वहीं दूसरी तरफ हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी के जरिए नजर रखी जाएगी. साथ ही लिखित परीक्षा में आने वाले हर अभ्यर्थी का चार बार फिंगर प्रिंट भी लिया जाएगा.


6 लाख 90 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे
आगामी 19 और 20 दिसंबर को उत्तर प्रदेश पुलिस में 5825 पदों पर 6 लाख 90 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा को संपन्न कराने के लिए 11 जिलों कौशांबी, आगरा, कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, बरेली, गौतमबुध नगर और गाजियाबाद में 335 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. हर परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र पहुंचाने के लिए अलग गाड़ी रखी गई है ताकि एक परीक्षा केंद्र का पेपर दूसरे परीक्षा केंद्र पर न पहुंच जाए. हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी. सुबह 10:00 से 12:00 और 2:00 से 4:00 के बीच दोनों दिन चार पालियों में ये परीक्षा कराई जाएगी.


पुलिस कप्तान को परीक्षा का नोडल अधिकारी बनाया गया
हर जिले के पुलिस कप्तान को इस परीक्षा का नोडल अधिकारी बनाया गया है. यूपी एसटीएफ के साथ भर्ती बोर्ड की कोऑर्डिनेशन बैठक की जा चुकी है. एसटीएफ के साथ-साथ सिविल पुलिस और हर सेंटर पर एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को पुलिस फोर्स के साथ तैनात किया गया है.


दोनों अंगूठों की निशानी ली जाएगी
वहीं, दूसरी तरफ इस परीक्षा केंद्र में सॉल्वर गैंग को रोकने के लिए भर्ती बोर्ड ने पहली बार बाएं और दाएं अंगूठे की चार बार निशानी लेने की व्यवस्था की है. भर्ती बोर्ड इस बार मशीन पर तो अभ्यर्थियों के फिंगर प्रिंट लेगा ही, आंसर शीट और अटेंडेंस शीट पर भी उनके दोनों अंगूठों की निशानी ली जाएगी.


जेलों के लिए भर्ती बोर्ड की तरफ से परीक्षा आयोजित की जा रही है
पहली बार उत्तर प्रदेश की जेलों के लिए भर्ती बोर्ड की तरफ से परीक्षा आयोजित की जा रही है. कुल 5825 पदों में 3638 पद जेल वार्डन के हैं जिसमें 3012 पुरुष और 628 महिला के हैं. वहीं फायरमैन के लिए 2086 पद और घुड़सवार पुलिस के 102 पदों पर भी परीक्षा होगी.



ये भी पढ़ें:



कृषि कानूनों का विरोध वही लोग कर रहे हैं, जो किसानों के हक पर डकैती डालते थे: सीएम योगी


यूपी में सोमवार और शुक्रवार के दिन किया जाएगा कोरोना वैक्सीनेशन, SMS के जरिए दी जाएगी जानकारी