Jim Corbett: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघिन ने दिया तीन शावकों को जन्म, रेस्क्यू सेंटर में चल रहा है इलाज
Uttarakhand News: मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक उत्तराखंड समीर सिन्हा ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के रेस्क्यू सेंटर में बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया है.
Jim Corbett National Park: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहा. कॉर्बेट पार्क में एक बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया है. यह बाघिन कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बने रेस्क्यू सेंटर में मौजूद है. इस बाघिन को पिछले दिनों शिकारियों से बचाकर रेस्क्यू सेंटर में लाया गया था. बाघिन के पिछले हिस्से में क्लच वायर बंधा हुआ था जिसके बाद पार्क प्रशासन ने सकुशल रेस्क्यू कर इस बाघिन को रेस्क्यू सेंटर में इलाज के लिए रखा हुआ था.
बाघिन ने आज कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला जोन में बने रेस्क्यू सेंटर में तीन शावकों को जन्म दिया है. पार्क प्रशासन इस बात को अभी गुप्त रखना चाहता है लेकिन आपको बता दें बाघिन और उस के तीनों शावक पूरी तरह से स्वस्थ हैं. साथ बाघिन का इलाज अभी भी किया जा रहा है.
कॉर्बेट पार्क प्रशासन में खुशी की लहर
मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक उत्तराखंड समीर सिन्हा ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के रेस्क्यू सेंटर में बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया है जिन्हें अभी डॉक्टर की देखरेख में रखा गया है. बाघिन और उसके शावक पूरी तरह से स्वस्थ हैं. कॉर्बेट नेशनल पार्क में बने रेस्क्यू सेंटर में इस वक्त आधा दर्जन से ज्यादा बाघों का इलाज किया जा रहा है, तो वहीं कई अन्य जानवर भी इस रेस्क्यू सेंटर में इलाज करा रहे हैं.
इस रेस्क्यू सेंटर को 2019 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद बनाना शुरू किया गया था रेस्क्यू सेंटर में बाघिन द्वारा शावकों, को को जन्म दिए जाने के बाद कॉर्बेट पार्क प्रशासन में खुशी की लहर है. माना जा रहा था कि बाघिन घायल है और उसका इलाज भारत के अलावा अन्य देशों के डॉक्टर से भी कराया जा सकता है, मगर उस बाघिन द्वारा तीन शावकों को जन्म देने के बाद अब कॉर्बेट पार्क प्रशासन बेहद खुश दिखाई दे रहा है.