नई दिल्ली, एजेंसी। वर्ष 2012 के निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले के दोषियों को फांसी देने के लिए तिहाड़ जेल उत्तर प्रदेश से दो जल्लाद उपलब्ध कराने की मांग की है। बता दें कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने यूपी के जेल राज्य मंत्री को एक पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश के जेलों से 'जल्लादों' की जानकारी मांगी थी साथ ही मेरठ जेल के जल्लाद पवन की सेवाएं लेने की अनुमति भी मांगी थी। वहीं, प्रदेश के जेल राज्यमंत्री ने इसके लिए अनुमति दे दी है।


जेल राज्य मंत्री जय कुमार सिंह ने बताया कि निर्भया दुष्कर्म मामले के दोषियों को फांसी देने के लिए मेरठ के जल्लाद पवन कुमार की सेवाएं लेने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा पत्र लिखा गया था। दोषियों की फांसी की सजा का दिन तय होने के बाद जल्लाद पवन को इस कार्य के लिए भेजने की मेरठ जेल प्रशासन को अनुमति दे दी गई है।





मंगलवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया केस के चारों दोषियों की फांसी पर अपना अंतिम फैसला सुनाते हुए उनकी फांसी का दिन 22 जनवरी मुकर्रर किया था। दोषियों-मुकेश (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) के खिलाफ मृत्यु वारंट जारी किया और उन्हें 22 जनवरी को सुबह सात बजे फांसी पर लटकाने का आदेश दिया।