मुजफ्फरनगर: मुज़फ्फरनगर में आज पुलिस विभाग में पिछले छह वर्षों से तैनात एएसपी टिंकी (डॉग ) के निधन के बाद मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा पुलिस लाइन में टिंकी की श्रद्धांजलि सभा हुई. इसमे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव और सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा सलामी देकर अंतिम विदाई दी गयी. बता दें कि जर्मन शैफर्ड नस्ल की मादा डॉग टिंकी पिछले 6 वर्षों से पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रही थी. क्युटिक्स टिंकी ने अपने कार्यकाल में हत्या,


47 वारदातों का किया था खुलासा


लूट, चोरी और संगीन धाराओं के 47 अभियोगों का खुलासा किया था. टिंकी मानव गंध पर पल भर किसी भी संगीन घटना का खुलासा करने में माहिर थी. इस लिए पुलिस विभाग में टिंकी को ASP के पद मिला था. टिंकी पिछले कई दिनों से आंतों में इंफेक्शन की वजह से बीमार थी.


मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल हॉस्पिटल में सोमवार रात टिंकी की उपचार के दौरान मौत हो गयी. टिंकी डॉग स्क्वॉयड, क्राइम ब्रांच में पिछले कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रही थीं. टिंकी की मौत के बाद मुज़फ्फरनगर पुलिस विभाग में शोक है.


ये भी पढ़ें.


लखनऊ: CAA-NRC की आड़ में हिंसा फैलाने के आरोपी, डुगडुगी बजवा कर घरों पर नोटिस चस्पा किया गया