Tiranga Yatra In Mau: मऊ में 100 फीट ऊंचाई पर फहराया गया तिरंगा, मंत्री एके शर्मा की अगुवाई में निकली तिरंगा यात्रा
UP News: मऊ में कैबिनेट मंत्री ए के शर्मा ने तिरंगा यात्रा मौजूदगी में तिरंगा यात्रा निकाला गया. इस दौरान उन्होंने कहा विद्युत विभाग के आधुनिक ट्रांसफार्मर वर्कशॉप का फीता काटकर लोकार्पण किया.
Mau News: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में गुरुवार को कैबिनेट मंत्री ए के शर्मा के द्वारा जिला मुख्यालय से तिरंगा यात्रा निकाला गया. यह यात्रा बाल निकेतन मोड़ से गाजीपुर तिराहे तक चली. जहां पर कैबिनेट मंत्री ए के शर्मा द्वारा पं. दीनदयाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किया और 100 फीट ऊंचा ध्वज स्तंभ पर तिरंगे को फहरा. तिरंगा यात्रा के दौरान उन्होंने विद्युत विभाग के आधुनिक ट्रांसफार्मर वर्कशॉप का फीता काटकर लोकार्पण किया.
हर जिले में हो रहा कार्यक्रम का आयोजन
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. अमृत महोत्सव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अमृत महोत्सव के आह्वान पर तिरंगा यात्रा और हर घर तिरंगा का अभियान शुरू किया गया है. हर जिले में और हर इकाई में इस प्रकार के कार्यक्रम हो रहे हैं. मंत्री ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी है कि हमारे कार्यकर्ताओं के द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है. जिसमें बीजेपी के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं द्वारा एक बहुत बड़ा ध्वज स्तंभ बनाया गया है. मैं समझता हूं कि इतना बड़ा ध्वज स्तंभ हमारे पूरे राज्य या पूरे देश में गिने चुने ही लगे हुए हैं.
Watch: हापुड़ में शराबियों ने पुलिस से की हाथापाई, चार युवक गिरफ्तार, वीडियो वायरल
आधुनिक ट्रांसफार्मर वर्कशॉप का किया लोकार्पण
कैबिनेट मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि मऊ जिले में अमृत महोत्सव के पर्व पर बिजली विभाग के द्वारा एक आधुनिक ट्रांसफार्मर वर्क शॉप की स्थापना की गई. जिसका लोकार्पण कर विभाग को सौंप दिया गया है. इस आधुनिक वर्कशॉप में जनपद के बिजली के ट्रांसफार्मर जलने के समय जल्द से जल्द रिपेयर होकर जनता के बीच पहुंचाया जाएगा.