कौन हैं उत्तराखंड के नए सीएम बनने वाले तीरथ सिंह रावत? यहां जानिए
Uttarakhand New CM Tirath Singh Rawat: 50 साल के तीरथ सिंह रावत गढ़वाल से सांसद हैं. आज शाम चार बजे वो राजभवन में उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.
देहरादून: तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कल राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. आज शाम चार बजे तीरथ सिंह राजभवन में उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इससे पहले हम उनके बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
कौन हैं तीरथ सिंह रावत?
- 56 साल को तीरथ सिंह रावत गढ़वाल से सांसद हैं - 1997 से 2002 तक यूपी विधान परिषद के सदस्य रहे - 2000 से 2002 तक उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री रहे - 2012 से 2017 तक विधायक रहे - 2013 से 2015 तक उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं
तीरथ सिंह रावत ने कहा कि ''जो जिम्मेदारी मिली है वो मैं निभाऊंगा. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जो काम बतौर सीएम किए हैं उन्हें मैं आगे बढ़ाने का काम करूंगा. जो काम उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह ने किया वो पहले किसी ने नहीं किया है. प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करूंगा.'' उन्होंने कहा कि ''मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि मुझे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.'' तीरथ सिंह रावत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपना बड़ा भाई बताया.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विधायक दल की बैठक के बाद तीरथ सिंह रावत के नाम की घोषणा की. विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह और प्रदेश पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम भी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें-