तिरुपति लड्डू विवाद: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- 'हर मंदिर की कहानी हो सकती है'
Tirupati Temple Prasad News:आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के लड्डू में पशुओं की चर्बी के इस्तेमाल की खबर सामने आई है. इस पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चिंता व्यक्त की है. साधु-संतों में रोष है.
Tirupati Temple Laddu News: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के लड्डू में पशुओं की चर्बी के इस्तेमाल की बात सामने आने पर सियासत तेज है. तिरुपति मंदिर प्रसादम विवाद पर हर नेता प्रतिक्रिया दे रहा है, अब इस पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रतिक्रिया सामने आई है. रामनाथ कोविंद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में शामिल होने काशी पहुंचे थे. वहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरुपति तिरुमला की जो खबर सामने आ रही है वो बहुत ही चिंताजनक है.
पूर्व राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि आज भी हमारे देश में हिंदुओं के मन में प्रसाद के नाम पर श्रद्धा होती है. बाबा विश्वनाथ का जो प्रसाद मिलता है उसमें आज भी श्रद्धा है. अब उसमें भी शंका उत्पन्न हो रही है. ये हर मंदिर की कहानी हो सकती है. ये एक जगह नहीं कई तीर्थस्थलों की कहानी हो सकती है. हिंदू शास्त्रों में तो इसे पाप भी कहा जाता है.
प्रसाद के मिलावट को लेकर साधु-संतों में रोष
वहीं तिरुपति बालाजी के मंदिर के प्रसाद में मिलावट को लेकर देश भर के साधु-संतों में रोष हैं. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में साधु संतों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए. उनका कहना है कि इसके पीछे किसी की साजिश है. इसके साथ ही यूपी के कई शहरों में हिंदू संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
दरअसल, इस मामले पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू की टिप्पणी सामने आई थी. उन्होंने सनसनीखेज आरोप लगाया था कि पिछली सरकार के कार्यकाल में लड्डू प्रसाद बनाने में इस्तेमाल होने वाले घी में जानवरों की चर्बी मिलाई जाती थी. इन टिप्पणियों को लेकर सत्तारूढ़ टीडीपी और विपक्षी वाईएसआरसीपी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई. साथ ही देशभर विरोध और नाराजगी बढ़ती जा रही है.
ये भी पढ़ें: Train Accident: कानपुर में ट्रेन पलटाने की कोशिश, ट्रैक पर रखा LPG सिलेंडर, इमरजेंसी ब्रेक से रोकी गाड़ी