UP Politics: तिरुपति मंदिर के प्रसादम में इस्तलेमाल किए गए घी को लेकर विवाद हो गया है. जिसके बाद इस पर जमकर सियासत भी देखने को मिल रही है. इस बीच कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इस प्रतिक्रिया दी और उन्होंने यूपी में बिक रहे घी पर सवाल उठाए. उन्होंने सीएम योगी का नाम लिए बिना उन्हें चुनौती देते हुए इसकी जांच कराने तक की मांग कर डाली.
पूर्व सांसद ने कहा कि "मैं तो दो साल से कह रहा हूं, कोई मान ही नहीं रहा है. तिरुपति का लड्डू ही क्यों और जांच करा लो, उत्तर प्रदेश में तो इतने घी बिक रहे हैं, एक श्रीमानजी की तो मैंने नाम भी लिया था बाबाजी का, उन्होंने तो हमारे ऊपर मुकदमा कर दिया था. मैं तो धन्यवाद देता हूं कि वहाँ के मुख्यमंत्री का कलेजा था जिसने जाँच कराई, यहां भी कलेजा होना चाहिए, जांच करनी चाहिए."
सीएम योगी से की जांच की मांग
बृजभूषण शरण ने कहा कि "आज यूपी में पूजा का घी बिक रहा है. तिल का तेल बिक रहा है. जरा जांच कराओ ना.. इसकी भी जांच कराओ. हम अपनी सरकार से मांग करते हैं." उन्होंने पूजा के लिए इस्तेमाल होने वाले घी की भी जांच कराने की मांग की
बता दें कि आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में मिलने वाले प्रसाद लड्डुओं में मिलावट की बात सामने आई है. लैब जाँच रिपोर्ट में जिस घी से इस प्रसाद को बनाया गया उसमें पशुओं की चर्बी और मछली का तेल होने का दावा किया गया है. प्रदेश की टीडीपी सरकार ने इसके लिए पूर्ववर्ती YSRCP सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. इस पूरे मामले को लेकर बवाल मच हुआ है. हिन्दू संगठनों और तमाम साधु संतों ने इस पर कड़ा आक्रोश जताया है.
इस बीच तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने कहा कि है कि प्रसाद की शुचिता को अब बहाल कर दिया गया है. श्रीवारि लड्डू की पवित्रता अब बेदाग है. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी तिरुपति से लड्डू भेजे गए थे, जिन्हें साधु संतों और श्रद्धालुओं में बांटा गया था.
आगरा में शातिर अपराधी 'अलीशेर' की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क, 22 से ज्यादा केस हैं दर्ज