Prayagraj News: दक्षिण भारत के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट कर लोगों की आस्था से खिलवाड़ किए जाने के सनसनीखेज खुलासे का असर संगम नगरी प्रयागराज में भी देखने को मिल रहा है. प्रयागराज धर्म की नगरी है और इस तीर्थों का राजा कहा जाता है. यहां धार्मिक और प्राचीन महत्व के तमाम मंदिर हैं. इन मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को अब इस बात का डर सता रहा है कि कहीं उनके प्रसाद में भी मिलावट तो नहीं हो रही है. श्रद्धालुओं के साथ ही मंदिर की व्यवस्था से जुड़े प्रबंधकों-पुजारियों और प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों में भी हड़कंप मचा हुआ है. तिरुपति के खुलासे के बाद हर कोई अलर्ट हो गया है.


प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में स्थित हनुमत निकेतन में बजरंग बली ब्राह्मण स्वरूप में अपने भक्तों को दर्शन और आशीर्वाद देते हैं. यहां रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए आते हैं. मंदिर परिसर में प्रसाद की चार दुकानें हैं, जबकि कई दुकानें बाहर सड़क पर हैं. हर किसी का दावा है कि उनके यहां सब कुछ ठीक है. प्रसाद की शुद्धता और श्रद्धालुओं की आस्था का पूरा ध्यान रखा जाता है. बालाजी में हुई गड़बड़ी के खुलासे के अब और ज्यादा एहतियात बरता जा रहा है.


तिरुपति के खुलासे से डरे श्रद्धालु
दूसरी तरफ श्रद्धालुओं का कहना है कि वह भगवान के नाम पर भरोसा कर प्रसाद खरीदने हैं. अब यह इसे बनाने और बेचने वालों की नियत पर निर्भर है कि वह क्या कुछ करते हैं. अगर कोई गलत करेगा तो बजरंग बली खुद उसे सजा देंगे. श्रद्धालुओं का कहना है कि वह मिठाई नहीं बल्कि प्रसाद खरीदते हैं. इसके साथ उनकी आस्था जुडी होती है. ऐसे में थोड़े से मुनाफे की लालच में किसी की आस्था के साथ कतई खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. नियमित तौर पर जांच होनी चाहिए और अगर जांच में कहीं गड़बड़ी पाई जाती है तो दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए.


संगम नगरी प्रयागराज में हनुमत निकेतन के साथ ही संगम किनारे स्थित लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, आरोप शंकरी शक्तिपीठ, ललिता देवी मंदिर, कल्याणी देवी मंदिर, साईं मंदिर समेत अन्य प्रमुख मंदिरों में भी श्रद्धालु आशंकित हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि प्रयागराज के मंदिरों के प्रसाद में कभी किसी तरह की गड़बड़ी की बात सामने नहीं आई है. अब देखना यह होगा कि सरकारी अमला इस मामले में अपनी जांच कब से शुरू करता है.


Agra News: नाबालिग बच्चों से मोबाइल लेकर किया वक्फ बोर्ड को वोट, हिरासत में लिया गया युवक