नुसरत ने शेयर की हनीमून की फोटो, लिखा रोमांटिक कैप्शन; दोस्त मिमी ने पूछा Naughty सवाल
शादी के दो महीने बाद बांग्ला एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां अपना हनीमून पीरियड एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने अपने हनीमून की फोटो शेयर की है। जिसपर उनकी दोस्त और सांसद मिमी चतुर्वेदी ने बहुत ही मजेदार कमेंट किया है।
![नुसरत ने शेयर की हनीमून की फोटो, लिखा रोमांटिक कैप्शन; दोस्त मिमी ने पूछा Naughty सवाल TMC MP Nusrat jahah shares her honeymoon photos mini chakraborty naughty reply नुसरत ने शेयर की हनीमून की फोटो, लिखा रोमांटिक कैप्शन; दोस्त मिमी ने पूछा Naughty सवाल](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/08/02132726/Nusrat_honeymoon1-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। बांग्ला एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) इन दिनों अपना हनीमून इन्जॉय कर रही हैं। उनके हनीमून की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वे हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इन फोटोज में वे वेस्टर्न ड्रेस और हाथों में चूड़ा पहने दिख रही हैं। खास बात ये है कि नुसरत की इन फोटोज पर उनकी करीबी दोस्त और टीएमसी सांसद मिमी चतुर्वेदी ने बहुत ही मजेदार कमेंट किया है।
दोस्त मिमी ने पूछा....honey how is the moon'
नुसरत और मिमी कितनी अच्छी दोस्त है, तो बात किसी से छिपी नहीं हैं। अब जब उनकी फ्रेंड ने अपने हनीमून की फोटो शेयर की तो मीमी ने मजेदार कमेंट करते हुए पूछा ही लिया, 'honey how is the moon'।
नुसरत ने लिखा रोमांटिक कैप्शन
दरअसल, अपनी हनीमून की फोटो शेयर करते हुए नुसरत ने रोमांटिक कैप्शन में लिखा, 'अपने दिमाग को बादलों में रखना बेहतर है और ये जनना की आप कहां है। किसी जगह के लिए स्वर्ग नहीं है, ये लम्हों में हैं...किसी के साथ जुड़ाव में हैं और गुजरते वक्त में हैं....' नुसरत के इस कमेंट पर रिप्लाय करते हुए मिमी उनसे पूछ बैठीं 'honey how is the moon'
19 जून को निखिल जैन से हुई थी शादी
बता दें कि 19 जून को नुसरत जहां ने तुर्की के बॉडरम टाउन बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की थी, लेकिन अपनी बिजी शेड्यूल के उनका हनीमून प्लान नहीं हो सका था। अब शादी के करीब दो महीने बाद दोनों अपने इस हनीमून पीरियड को एन्जॉय कर रहे हैं। नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खूबसूरत पलों की तस्वीरें भी शेयर की हैं।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)