Conspiracy of Kidnaping in Firozabad: 26 लाख का कर्ज न देना पड़े इसके लिए जुबैर नाम के युवक ने अपने ही अपहरण की साजिश रची. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में यह शख्स छिपकर नौकरी कर रहा था. अपनी पहचान खत्म करने के लिए, अपने साथी के साथ मिलकर औरंगाबाद में रहने वाले सुधाकर नाम के युवक की हत्या की थी. धार्मिक पहचान छुपाने के लिए उसका गुप्तांग काट दिया था. चेहरे को पेट्रोल से जलाया, अपना बैग और समान शव के पास छोड़ा, थाना दक्षिण पुलिस ने जुबैर को फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया.
इस तरह रची साजिश
थाना दक्षिण क्षेत्र राजपूताना का रहने वाला जुबैर अब पुलिस हिरासत में है. फिरोजाबाद के राजपूताना मोहल्ले में रहने वाले जुबेर पर व्यापारिक व अन्य लोगों का करीब 26 लाख रुपये का कर्जा हो गया. जब यह कर्जा बड़ा हो गया तो जुबैर वहां से भाग गया और इसके परिवार वालों ने थाना दक्षिण में जुबैर के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया. यह पहले दिल्ली गया और फिर हैदराबाद गया जहां काम करने लगा. लेकिन लॉकडाउन लगने के बाद वापस फिरोजाबाद आ गया तब इसने अपने एक दोस्त सलीम से मुलाकात की और सलीम और जुबैर महाराष्ट्र के औरंगाबाद में जाकर नौकरी करने लगे.
लेकिन जुबेर की अपहरण की रिपोर्ट पर थाना दक्षिण पुलिस बराबर काम कर रही थी. जुबैर को यह डर था कि कहीं आखिर पुलिस उस तक पहुंच ना जाए, तो जुबैर ने अपने साथी सलीम से मिलकर औरंगाबाद में रहने वाले एक सुधाकर नाम के युवक की हत्या कर दी, और उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया और उसका गुप्तांग भी काट दिया, इससे उसकी पहचान ना हो सके. जुबैर ने अपना आईडी कार्ड अपना बैग वह अन्य सामान सुधाकर की लाश के पास रख दिया कि सबको यह लगे की जुबैर की अपहरण के बाद हत्या हो गई है.
इस तरह पुलिस को हुई जानकारी
वहीं, जुबेर को यह नहीं पता था कि कानून के हाथ कितने लंबे होते हैं और पुलिस ने अपने सूत्रों के मुताबिक यह पता लगा लिया कि जुबैर जिंदा है और औरंगाबाद पुलिस से मुलाकात की तो पता लगा कि, वह जुबैर का शव नहीं था, बल्कि सुधाकर का शव था. जुबैर को लगा कि पुलिस को शक हो गया तो वह वापस औरंगाबाद से फिरोजाबाद वापस आ गया. पुलिस ने अब जुबैर को गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे जेल भेज रही है. गिरफ्तारी के बाद जुबेर ने पूरी घटना का खुलासा किया है.
एसएसपी ने बताया पूरा घटनाक्रम
फिरोजाबाद के एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि, फिरोजाबाद थाना दक्षिण राजपूताना मोहल्ले का रहने वाला है. इसका नाम जुबैर है. इस पर काफी कर्ज हो गया था, तो इसने अपने अपहरण की साजिश रची. पहले यह दिल्ली गया, फिर काम करने के लिए हैदराबाद गया. लेकिन लॉक डाउन लग गया तो यह वापस फिरोजाबाद आ गया, फिर महाराष्ट्र के औरंगाबाद पहुंच गया नौकरी करने वहां सलीम नाम के युवक के साथ मिलकर एक सुधाकर नाम के युवक की हत्या की, उसका गुप्तांग काटा उसके चेहरे को पेट्रोल से जला दिया और अपना सामान उसके पास रख दिया इससे लगे की जुबैर की हत्या हो गई है लेकिन हमारी टीम ने इसे गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें.
7th Pay Commission: यूपी सरकार ने राज्य कर्मियों को दिया तोहफा, सीएम ने बढ़ा डीए देने का दिया आदेश