एंटरटेनमेंट डेस्क, एबीपी गंगा। 26 अगस्त को जन्मे इंदर कुमार को ज्यादा पहचान नहीं मिली। वो हमेशा स्पोर्टिंग एक्टर के तौर पर ही लोगों को नज़र आए। इंदर कुमार ने अपने करियर की पारी 1996 में आई फिल्म 'मासूम' से की थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। आपको एक ऐसा किस्सा बताते हैं, जिसने इंदर कुमार का करियर बर्बाद कर दिया था।



फिल्म 'वॉन्टेड' और फिल्म 'तुमको ना भूल पाएंगे' सलमान खान के साथ जोड़ी बनाने वाले इंदर कुमार ने फिल्म मासूम से अपने करियर की शुरुआत की थी। इंदर सलमान खान के बेहद ही करीबी थे। इंदर की मुश्किल दौर में सलामन खान ने ही उनकी मदद की थी।



फिल्म 'वॉन्टेड' में इंदर सलमान के भाई बने थे जिसने भाई के राज़ को राज़ रखने के लिए अपनी जान की बाजी तक लगा दी। वही दूसरी फिल्म 'तुमको ना भूल पाएंगे' में इंदर कुमार ने अपने प्यार को पाने के लिए सलमान को गोली तक मार दी थी।



कुछ फिल्मों में इंदर ने लीड रोल में भी काम किया था, लेकिन वो फिल्में फ्लॉप रही। जब इंदर लीड रोल के तौर पर नहीं चले तब उन्हें मजबूरन स्पॉर्टिंग हीरो के रोल करने पड़े। स्टार बनने के लिए इंदर ने कड़ी मेहनत की लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।



एक फिल्म के सीन ने इंदर का करियर बर्बाद कर दिया था और उस फिल्म का नाम है मसीहा। ऐसा कहा जाता है की फिल्म मसीहा में वो सुनिल शेट्टी के साथ स्क्रिन शेयर करते हैं। उस फिल्म में एक सीन था हेलीकोपटर का फिर उस सीन को करते वक्त इंदर कुमार उड़ते हुए हेलीकोप्टर से नीचे गिर जाते हैं और डॉक्टर ने उन्हें तीन महीने के लिए रेस्ट करने को कह दिया था।



तीन सालों से इंदर फिल्मों से दूर रहे और इन तीन सालों में इंदर का करियर बर्बाद हो गया। एक वक्त तो ऐसा भी आया जब उनकी फिल्में चलना ही बंद हो गईं। ऐसे में उन्हें टीवी का भी सहारा लेना पड़ा था। मशहूर टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में इंदर कुमार मिहिर विरानी के लीड रोल में भी नजर आए।



शराब का सहारा लेते-लेते नशे में इंदर ने खुद को इस कदर डुबो लिया कि उन्हें किसी और चीज का होश ही नहीं रहा। ऐसे में सलमान खान उनकी मदद के लिए आगे आए। धीरे-धीरे इंदर कुमार लाइमलाइट में आ गए। अक्सर इंदर की पहचान सलमान खान के दोस्त के रुप में होने लगी थी।