हापुड़, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भले ही महिला सुरक्षा के तमाम दावे और वादे कर रही हो, लेकिन प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद हापुड़ में देखने को मिला है। जहां बेटी के साथ हो रही छेड़खड़ी के खिलाफ आवाज उठाने पर मनचलों ने उसकी मां की पैर की हड्डी तोड़ दी।
ये घटना उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कनिया कल्याणपुर की है। जहां पर दो सगी बहनों ने आरोप लगाया है कि कुछ मनचलें उनके घर घुस आए और जबरन उन दोनों को अपने घर खींच ले गए। जहां उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की गई। जब इस घटना का विरोध लड़कियों की मां ने किया, तो मनचलों ने लड़कियों व उनकी मां की खूब पीटा। इस मारपीट में एक लड़की का सिर फट गया, जबकि अपने बेटियों को बचाने आई मां की आरोपी बबलू ने लाठी से पीट-पीटकर पैर की हड्डी तोड़ दी।
पुलिस पर मामले में खानापूर्ति करने की कोशिश करने का आरोप लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि
जब पीड़ित मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे, तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन जब इस मामले में पीड़ित पक्ष के लोग के साथ उनके गांववालों ने पुलिस पर दबाव बनाया, तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ महज खानापूर्ति करते हुए मामूली एफआईआर दर्ज करते हुए मामले को टाल दिया।
फिलहाल, पीड़ित पक्ष न्याय पाने के लिए अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन उनको इंसाफ नहीं मिल पा रहा है। जब मीडियाकर्मियों ने इस मामले पर अधिकारियों से बात करनी चाही, तो पुलिस अधिकारियों ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया और कार्रवाई करने के बाद ही इस मामले में कुछ भी कैमरे पर बोलने की बात कह रहे हैं ।
यह भी पढ़ें: