लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते देख योगी सरकार ने वीकेंड में लॉकडाउन करने का फैसला किया है. कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये बनाई गई टीम -11 की बैठक में रविवार को यह फैसला किया गया. इससे पहले एबीपी गंगा ने शनिवार को ही यह खबर दी थी कि यूपी सरकार राज्य में सप्ताह के दो दिन लॉकडाउन का एलान कर सकती है और आज एबीपी गंगा की खबर मुहर लग गई. आपको बता दें कि इससे पहले प्रदेश सरकार ने शुक्रवार से सोमवार सुबह पांच बजे तक 55 घंटे के लॉक डाउन का ऐलान किया है.
बैठक में बाजारों और दफ्तरों को शनिवार और रविवार को पूरी तरह बंद रखने पर सैद्धान्तिक सहमति बनी है. इन दो दिन सभी को अपने यहां सैनिटाइजेशन का काम करना होगा. इसके अलावा दो दिन की बंदी के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. रविवार को हुई मुख्यमंत्री की अगुवाई में हुई बैठक में इस बात को लेकर मंथन हुआ कि अनलॉक के बाद कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि हफ्ते में पांच दिन बाजार, शहरी और ग्रामीण हाट व अन्य व्यावसायिक संस्थान खुले रहेंगे. शनिवार व रविवार बंदी रहेगी.
लखनऊ में बिगड़ रहे हालात
आपको बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं. राज्य की राजधानी लखनऊ में हालात भयावह होते जा रहे हैं. स्वास्थ्य महकमें की तमाम कवायद बेअसर साबित हो रही है. यहां संक्रमण की चेन पर ब्रेक लगने के बजाए वायरस आक्रामक होता जा रहा है. ऐसे में जुलाई में मरीजों के रोज रिकॉर्ड कायम हो रहे हैं. रविवार को लखीमपुर में धौरहरा सांसद रेखा वर्मा के परिवार में कोरोना की दस्तक हुई। उनके परिवार के एक सदस्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं, हरदोई में कोरोना के संक्रमण से क्षेत्राधिकारी की मौत हो गई.
सीतापुर शनिवार देर रात प्राप्त रिपोर्ट में किशोरी सहित तीन और लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. वहीं, शनिवार को राजधानी लखनऊ में दो मरीजों की मौत हुई. इसमें एक मरीज शहर निवासी है. वहीं, 202 नए मरीज मिलने से कई क्षेत्रों में दहशत बढ़ गई है. ऐसे में शहर में कुल मरीजों का आंकड़ा 2138 पहुंच गया.
ये भी पढ़ें.
यूपी: प्रियंका गांधी ने महिला पीसीएस अधिकारी के सुसाइड की जांच के लिये सीएम योगी को लिखा पत्र
यूपी: कानपुर के बिकरू गांव पहुंची SIT की टीम, सबसे बड़े हत्याकांड की शुरु हुई तफ्तीश