नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट| फिल्मकार अनुराग कश्यप का जन्मदिन है और इस खास मौके पर उनके लिए परफेक्ट गिफ्ट जूते की एक अच्छी जोड़ी होगी, क्योंकि अनुराग इन्हें खरीदना बेहद पसंद करते हैं। उन्होंने कहा था, "मुझे नहीं पता कि मेरे पास कितने जोड़े जूते हैं। मेरे ख्याल से 200 से ज्यादा। मैं कम्फर्ट और लुक को ध्यान में रखकर इनकी खरीदारी करता हूं। सब मुझे कहते हैं कि मुझे बिजी हो जाना चाहिए नहीं तो मैं इन्हें खरीदूंगा।


अनुराग के जन्मदिन पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने उन्हें कुछ इस तरह से बधाई दी


अनुराग की पूर्व पत्नी कल्कि कोचलिन ने उन्हें 'एके47' बताया। उन्होंने लिखा, "आप आने वाले कई सालों के लिए वाइल्ड और कलरफूल फिल्मों की शूटिंग करते रहें।"


विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हैप्पी बर्थडे चाचाजी।"


तापसी पन्नू ने लिखा, "और मैं कामना करती हूं कि मेरे साथ आपकी और भी कई फिल्में आए..यही आपके लिए मेरा बर्थडे गिफ्ट है।"


अनुराग कश्यप जब भी खाली होते है तो वो जूते खरीदने चले जाते है। उन्होंने कहा, "मुझे अपने जूतों पर बेहद गर्व है और मैं हरदिन के हिसाब से इन्हें चुनता हूं। मेरे बेड तक पहुंचने के लिए आपको जूतों पर से होकर गुजरना होगा। जूतों के लिए अब कोई जगह नहीं है, इसलिए नए घर में शिफ्ट होने की आधी वजह यह है कि ताकि हम इन्हें अच्छे से व्यवस्थित तरीके से रख सकें। यहां जूतों के लिए एक अलग कमरा होगा।"