Lok Sabha Election Exit Poll: लोकसभा चुनाव के लिए 1 जून को वोटिंग खत्म होते-होते तीन ऐसे फैसले हुए हैं जिससे उत्तर प्रदेश की जनता पर बड़ा असर पड़ा है. दो फैसले तो उनके लिए किसी झटके से कम नहीं है वहीं 1 फैसले से काफी राहत मिली है. सबसे पहले बात करते हैं उन झटकों की जिसके लिए यूपी की जनता तैयार ही नहीं थी.


सबसे पहले यूपी सरकार के खाद्य विभाग ने 1 जून 2024 से राज्य में तंबाकू और पान मसाला को एक साथ बेचने पर पाबंदी लगा दी. विभाग ने यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेश के संदर्भ में लिया. एक अधिसूचना के अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 की धारा 30 (2) (a) में आयुक्त, खाद्य सुरक्षा को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनस्वास्थ्य के लिए एक ही परिसर में समान ब्रांडनेम अथवा भिन्न ब्राण्डनेम से प्रभावी अपमिश्रक तम्बाकू निकोटिन के साथ पान-मसाला का विनिर्माण / पैकिंग, भण्डारण, वितरण एवं विक्रय 1 जून 2024 से प्रतिबंधन किया गया है.


एक फैसले से मिली राहत
अब दूसरा झटका है टोल टैक्स बढ़ने का. यूपी में दो जून की रात 12 बजे से टोल टैक्स बढ़ा दिया जाएगा. इस फैसले के बाद टोल टैक्स में पांच रुपए से लेकर 25 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है. कानपुर, प्रयागराज हाईवे के बीच सबसे ज्यादा टोल टैक्स में बढ़ोतरी की गई है. यहां अधिकतम 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा नई दरो के मुताबिक बड़ौरी टोल प्लाजा पर टोल को 70 रुपये से बढ़ाकर 125 रुपये कर दिया गया है जबकि कटोघन में टोल टैक्स की दरों को 55 रुपये से बढ़ाकर 95 रुपये कर दिया गया है.


तीसरा फैसला जनता के लिए काफी राहत भरा रहा है. तेल कंपनियों के नए नोटिफिकेशन के अनुसार 1 जून से एलपीजी सिलेंडरों के दाम में लगभग 70 रुपये तक की कटौती की गई है.  इसका लाभ सिर्फ 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडरों पर मिलेगा. घरेलू  एलपीजी सिलेंडर्स के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.


Lok Sabha Election Exit Poll के नतीजों से खुश नहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम! कर दिया बड़ा दावा