Lucknow News: देश में तीन नए कानून सोमवार से लागू हो गए हैं. बदली हुई धाराओं और एक्ट के तहत अब एफआईआर दर्ज की जाएगी. इसके लिए लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से भी कई स्तर पर पुलिसकर्मियों को इसकी ट्रेनिंग कराई गई है, जिससे कि एफआईआर दर्ज करने से लेकर सबूत जुटाने तक संबंधित पुलिस अफसर को किसी भी तरीके की किसी दिक्कत का सामना न करना हो और उनमें किसी भी तरीके का कोई संशय ना रहे.


लखनऊ में पुलिसकर्मियों की जोनवार ट्रेनिंग कराई गई है. इसमें इंस्पेक्टर,  दरोगा और मुंशी को ट्रेनिंग दी गई है. जिसमें उनको नए कानून से जुड़ी हुए सभी बारीकियां को बताया गया है. इसके साथ ही हर थाने को एक-एक बुकलेट उपलब्ध कराई गई है, जिसमें नए कानून के बारे में पूरी जानकारी है. जिससे अगर किसी को भी किसी तरीके की दिक्कत आए तो वह उसकी मदद ले सकें. आपको बता दें कि आने वाले दिनों में भी पुलिसकर्मियों का यह प्रशिक्षण जारी रहेगा. इसके साथ ही थाने स्तर पर भी कार्यक्रम किए जाएंगे, जिसमें आम जनता को नए कानूनों के बारे में पुलिस जानकारी देगी.


पुलिसकर्मियों के अलावा विधि विज्ञान प्रयोगशाला के डीएनए विभाग, विसरा जांच विभाग, मेडिको लीगल विभाग, फोटोग्राफी विभाग के साथ फॉरेंसिक टीम को भी नए कानून से जुड़ी हुई जानकारियां दी गई हैं और उनको एक-एक बारीकी बताई गई है. इसमें खास तौर पर साक्ष्य संकलन को लेकर उनको जानकारी दी गई है. जिससे विवेचना में किसी भी तरीके की कोई खामी न रहे और केस मजबूती से दर्ज हो सके. इस नए कानून के तहत इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य को लेकर के भी विशेष प्रावधान है इसलिए उनको लेकर भी बेहतर तरीके से भी जानकारी उपलब्ध कराई गई है. लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस इसके अलावा आम लोगों को जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लेगी और सोशल मीडिया पर छोटे-छोटे वीडियो बनाकर लोगों को इन कानूनों के बारे में जानकारी देगी.


'फिलिस्तीन तो पीड़ित है...', सपा सांसद रुचि वीरा ने औवैसी और चंद्रशेखर के बयान का किया समर्थन