Gold Silver Price in UP Today: यूपी में आज सोने की कीमतें स्थिर, चांदी फिर हुई महंगी, जानें लखनऊ में क्या है गोल्ड का रेट
Gold Silver Price in UP Today: यूपी में आज सोने के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है वहीं 1 किलोग्राम चांदी पर 100 रुपये बढ़ गए हैं. आज लखनऊ में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 46 हजार 700 रुपये है.
![Gold Silver Price in UP Today: यूपी में आज सोने की कीमतें स्थिर, चांदी फिर हुई महंगी, जानें लखनऊ में क्या है गोल्ड का रेट Today, gold prices in UP are stable, silver becomes expensive again, know what is the rate of gold in Lucknow, Kanpur, Gorakhpur Gold Silver Price in UP Today: यूपी में आज सोने की कीमतें स्थिर, चांदी फिर हुई महंगी, जानें लखनऊ में क्या है गोल्ड का रेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/09/2e169a5203bba8636586cbe805317763_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gold Silver Price in UP Today: उत्तर प्रदेश में सोने के भाव में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी आज प्रदेश में सोना स्थिर बना हुआ है. राजाधनी लखनऊ की बात करें यहां आज 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 46 हजार 700 रुपये है जबकि कल भी 10 ग्राम सोने का भाव 46 हजार 700 रुपये ही था. वहीं आज 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट 49 हजार 700 रुपए है. कल यानी 12 नवंबर को भी 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 49 हजार 700 रुपए था. यानी आज सोने के दाम में कोई कटौती या इजाफा नहीं हुआ है.
लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
- 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 970 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 39 हजार 760 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 49 हजार 700 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 97 हजार रुपए
लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
- 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 670 रुपए
- 8 ग्राम सोने का भाव – 37 हजार 360 रुपए
- 10 ग्राम सोने का भाव – 46 हजार 700 रुपए
- 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 67 हजार रुपए
लखनऊ में आज चांदी फिर हुई महंगी
वहीं लखनऊ में आज चांदी के भाव में फिर तेजी आई है. आज 1 किलोग्राम चांदी का रेट 67 हजार 200 रुपए है जबकि कल चांदी का भाव 67 हजार 100 रुपए था. यानी 1 किलो चांदी की कीमत में 100 रुपये का इजाफा हुआ है.
नोट- उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण पूरे देश में सोने की दर अलग-अलग होती हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)