UP Free Laptop Yojna: यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आज अंतिम दिन, यहां से करें अप्लाई
UP Free Laptop Yojna: उत्तर प्रदेश सरकार की फ्री लैपटॉप योजना का लाभ उठाने का आज अंतिम दिन है. अगर अभी तक अप्लाइ न कर पाएं हों तो अब कर दें आवेदन.
![UP Free Laptop Yojna: यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आज अंतिम दिन, यहां से करें अप्लाई Today is the last day to apply for UP Free Laptop Yojna 2021 apply online at upcmo.up.nic.in UP Free Laptop Yojna: यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आज अंतिम दिन, यहां से करें अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/17/f0abfa17b34d49d5662a317e8aee30fa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Free Laptop and smartphone Yojna: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा मेधावी छात्रों के लिए चलाई जा रही यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021 के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन है. अगर किसी कारण से अब तक अप्लाई न कर पाएं हों तो आज भी कर सकते हैं. आज यानी 18 नवंबर 2021 के बाद आवेदन बंद हो जाएंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें उत्तर प्रदेश सरकार ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि वे यूपी के मेधावी छात्रों को स्मार्टफोन और टेबलेट्स फ्री में बांटेंगे. इस योजना का फायदा वे छात्र उठा सकते हैं जो दसवीं या बारहवीं में हैं. जिन छात्रों ने पिछले साल ही यूपी बोर्ड से कक्षा बारहवीं पास की है, वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. शर्त केवल इतनी है कि कैंडिडेट ने यूपी स्टेट बोर्ड से पढ़ाई की हो.
कहां और कैसे करें आवेदन –
उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना का लाभ उठाने के लिए योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए यूपी सीएमओ की वेबसाइट पर जाकर इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upcmo.up.nic.in पर.
- यहां यूपी फ्री लैपटॉप योजना लिंक के फॉर्म का चयन करें.
- इतना करने पर नई विंडो खुल जाएगी उस पर एप्लीकेशन भरें.
- अब फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें.
- किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
- आवेदन के समय आधार कार्ड, निवास प्रमाण-पत्र, दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो पहले से तैयार रखें.
- ये भी ध्यान रहे कि न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र ही आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)