हरिद्वार: भारतीय संस्कृति में महाकुंभ का बड़ा महत्वपूर्ण स्थान रहा है. देश में चार स्थानों पर पवित्र नदियों के तट पर महाकुंभ का आयोजन किया जाता है. जिसमें उज्जैन, प्रयाग, हरिद्वार और नासिक शामिल हैं. आज महाशिवरात्रि के शुभ अवसर के साथ ही हरिद्वार में कुंभ के पहले शाही स्नान की शुरुआत हो गई है. स्नान के लिए यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.


11 बजे से शुरू होगा शाही स्नान
सुबह 11 बजे से हरिद्वार में हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर नागा-साधुओं का आगमन होगा और शाही स्नान किया जाएगा. इससे पहले घाटों की सफाई के लिए सुबह सात बजे तक आम श्रद्धालुओं को यहां पर नहाने की इजाजत मिली है. जिसके बाद घाटों को खाली कर उन्हें साफ किया जाएगा. वहीं, आज महाकुंभ के पहले शाही स्नान के मौके पर जूना अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा और किन्नर अखाड़ा हर की पौड़ी में डुबकी लगाएंगे.






दिन भर चलेगा शाही स्नान
इनके बाद तकरीबन दोपहर एक बजे से हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड में निरंजनी अखाड़ा और आनंद अखाड़ा को शाही स्नान का मौका मिलेगा. जिसके बाद शाम चार बजे से महानिर्वाणी अखाड़ा और अटल अखाड़ा को शाही स्नान में शामिल किया जाएगा. नागा-साधुओं के लिए विशेष तौर पर साफ सफाई किए जाने के लिए घाट को सुबह सात बजे के बाद आम जनता के लिए बंद कर दिया जाएगा.


सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त
वहीं, महाशिवरात्रि से शुरू होने जा रहे हर की पौड़ी के पहले शाही स्नान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए मेला क्षेत्र को 3 सुपर जोन, 9 जोन और 25 सेक्टरों में बांटा गया है. वहीं सुचारू रूप से मेले का आयोजन करने के लिए हर जोन में अपर पुलिस अधिक्षक को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है.


इसे भी पढ़ेंः


CAG की रिपोर्ट में ‘देरी’ पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, कही ये बात


महंगा हो सकता है ताजमहल का दीदार, जानिए क्या हो सकती है अब एंट्री टिकट