सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा बी-टाउन के फिटेस्ट एक्टर्स में से एक हैं और इस फोटो में साफ- साफ उनका फिटनेस दिख रहा हैं।
सपना चौधरी
इस इंस्टा फोटो में तो सपना एकदम डिस्को अंदाज में दिख रही है।
हर्षवर्धन कपूर
अनिक कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर अपनी इस ब्लू शर्ट और जींस में काफी रिलैक्स लग रहे है।
गौहर खान
गौहर खान का ये हॉट लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
सोफिया चौधरी
सोफिया चौधरी अक्सर सोशल मीडिया में ट्रोल हुई पाई जाती है, लेकिन सोफिया इस ब्लैक ड्रेस में कायामत ढा रही है।
ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता का ये इंटरनेशनल लुक किसी हॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लग रहा।
ऐश्वर्या राय बच्चन
बॉलीवुड की सफल जोडियों में से एक अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या अपनी 12वीं सालगिरह मालदीव में मना रहे हैं।
डायना पेंटी
डायना पेंटी अपने इंस्टा पर शेयर करते हुए कहती है 'उमंग भरे सप्ताह का स्वागत!'
उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला का ये साउथ अंदाज किसी हसीना से कम नहीं लग रहा है।