1.

आज कौशाम्बी में कुंडा का गुंडा कहेजाने वाले राजा भईया रोड शो करेंगे कौशाम्बी लोकसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जन सत्ता दल लोकतान्त्रिक राजा भैया की पार्टी है।

2.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज यूपी में प्रतापगढ़, फतेहपुर, बांदा और प्रयागराज, लखनऊ के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वह झारखंड के हजारीबाग में भी करेंगे सभा।

3.

लखनऊ में आज सियासी साइक्लोन जहां एक तरफ अमित शाह -लखनऊ में चुनावी जनसभा करेंगे। राजनाथ सिंह के समर्थन में वहीं दूसरी तरफ अपनी मां के लिए रोड करेंगी सोनाक्षी सिन्हा।

4.

लखीमपुर खीरी धौरहरा लोकसभा के मोहम्मदी कस्बे में आज कांग्रेस प्रत्याशी जितिन प्रसाद के लिए आये नसीमुद्दीन सिद्दीकी कांग्रेस नेता ने कहा कि गठबंधन टूटने की आखरी तारीख 23 तारीख होगी। गठबंधन टूटेगा या दावा किया , गठबंधन को वोट देने का मतलब भाजपा को देना , गठबंधन की नेता बहन मायावती जी के साथ 33 साल रहा हूं।

5.

उत्तर प्रदेश में अभी तीन चरण के लोकसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले मसूद अजहर का ग्लोबल टेररिस्ट घोषित होना कहीं ना कहीं बीजेपी के लिए बचे हुए चरणों के लिए एक प्लस प्वाइंट साबित हो सकता है। यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री असपी सिंह बघेल का कहना है कि ये उनकी सरकार की बड़ी उपलब्धि है और ये पीएम मोदी के निजी प्रयासों से ही हो सका है, उनका दावा है कि अब गल्बोल टेररिस्ट घोषितच होने के बाद मसूद अजहर जल्द मारा जाएगा।

6.

वाराणसी के अजगरा विधानसभा क्षेत्र के मुनारी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी राम गोविन्द प्रजापति के समर्थन में विधानसभा क्षेत्र अजगरा के मुनारी में आयोजित जन सभा में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने योगी आदित्यनाथ और अमित शाहको आड़े हाथ लिया। मंच से जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अमित शाह ने चुनाव के पहले फरवरी में मुझसे कहा कि भाजपा मेविलाया कर जाओ वरना तुम्हे बर्बाद कर दूंगा।

7.

फेनी तेजी से भारत के कई राज्यों की तरफ बढ़ रहा है। इस तूफान की रफ्तार 180 से 200 किमी तक हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, ओडिशा में पुरी से करीब 360 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम...आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम से 190 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और पश्चिम बंगाल के दीघा में 550 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में फोनी चक्रवात केन्द्रित है...कहा जा रहा है कि ये तूफान 20 साल में ओडिशा से टकराने वाला सबसे खतरनाक तूफान होगा।

8.

उत्तराखंड में कई जगह बारिश और धुल भरी अंधी आ सकती है। देहरादून, हरिद्वार, रूढ़की समेत कई इलाको में बारिश होने की खबर है। वंही पहड़ो पर भी भारी बारीश हो सकती है।

9.

कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डुंडवा बुजुर्ग गांव में एक किशोरी का संदिग्ध परिस्थितियों में जलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गुड्डू नाम के व्यक्ति की बेटी घर मे अचानक जल गई थी। जिसके बाद घायल बच्ची के माता ने गाव के दो लोगो पर उसकी बच्ची को जलाने का आरोप लगाया था। पुलिस अब भाई के बयान को लेकर जांच में जुट गई है लड़की के आरोपो के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

10.

यूपी के हमीरपुर जिले में एक कलयुगी दुष्कर्मी बाबा को गाँव वालो ने सजा दी है इस बाबा को पहले जूते चप्पलो की माला पहनाई। फिर उसका मुह काला कर गांव की सड़को में घुमाया गया है। लोगो पर गुस्सा इस कदर हावी है की वो बीच बीच में ढोंगी बाबा की पिटाई भी कर रहे है।