(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Weather Report: यूपी में अभी ठंड और कोहरे का कहर नहीं होगा कम, खराब हवा हुई साफ
मौसम विभाग की तरफ से पश्चिमी यूपी में कोल्ड डे कंडीशन को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है. अगले दो दिनों तक प्रदेश के कुछ स्थानों पर घने कोहरे के साथ पूर्वी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अत्यधिक ठंड पड़ेगी.
UP Weather and Pollution Report Today: यूपी में कड़कड़ाती ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग के अनुसार आज भी कई शहरों में ठंड दिन रहने का अनुमान है. खासकर पश्चिमी यूपी में इन दोनों गलन वाली ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक इस महीने के अंत कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रहेगी. दूसरी तरफ कोहरे ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कोहरे छाने की वजह से दृश्यता कम हो गई है.
मौसम विभाग की तरफ से पश्चिमी यूपी में कोल्ड डे कंडीशन यानी ठंडे दिन को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है. अगले दो दिनों तक प्रदेश के कुछ स्थानों पर घने कोहरे के साथ पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अत्यधिक ठंड पड़ेगी. बारिश के कारण राज्यभर के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जो एक बार फिर से कम होने लगी है. जबकि पिछले कुछ दिनों से खराब चल रहे वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी सुधार हुआ है और ज्यादातर शहरों में संतोषजनक श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि आज यूपी के कुछ बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?
लखनऊ
लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी, दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 89 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कोहरा छाया रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 90 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा छाया रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 89 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज घना कोहरा छाया रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 86 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी कोहरा का असर देखने को मिलेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 86 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 19.8 और न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 75 दर्ज किया गया है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.
मेरठ
मेरठ में आज अधिकतम तापमान 12 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 132 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. घना कोहरा छाने के साथ-साथ कोल्ड डे बना रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 95 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: Samajwadi Party ने Azam Khan को दिया टिकट, जानें किस सीट से उतरेंगे मैदान में