UP Weather Update: पूर्वांचल के 15 जिलों में भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी, जानिए- अगले 48 घंटे तक कैसा रहेगा मौसम
UP Weather News: मौसम विभाग ने यूपी के पूर्वी हिस्सों के 15 जिलों में अगले 24 से 48 घंटे के दौरान गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसकी वजह मॉनसून की सक्रियता है.
![UP Weather Update: पूर्वांचल के 15 जिलों में भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी, जानिए- अगले 48 घंटे तक कैसा रहेगा मौसम Today Weather Forecast Easter Uttar Pradesh 16 district on alert for rain in next 48 hours UP Weather Update: पूर्वांचल के 15 जिलों में भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी, जानिए- अगले 48 घंटे तक कैसा रहेगा मौसम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/04/3ef86394e92a70c6d4240aab18e404941662271970950131_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Weather Today: अगर आप उत्तर प्रदेश में खासकर लखनऊ बेल्ट में रहने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. पिछले दिनों जोरदार बारिश करने वाले मॉनसून की सक्रियता यहां अब भी बरकरार है और अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों में कई जगहों पर फिर से बारिश होने का अनुमान है. लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र ने राज्य के पूर्वी हिस्सों के 15 जिलों में अगले 24 से 48 घंटे के दौरान गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.
अब भी सक्रिय है मॉनसून, इन जिलों में हुई काफी बारिश
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अब भी मॉनसून सक्रिय बना हुआ है और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हुई है. इस दौरान बहेड़ी (बरेली) में सबसे ज्यादा 18 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा देवरिया में 15, निचलौल (महराजगंज) में 13, बिलारी (मुरादाबाद) में 7, रामपुर में 6, महराजगंज, चंद्रदीप घाट (गोरखपुर), नौतनवा (महराजगंज) गायघाट और बलिया में 5-5 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.
इन नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के पार
प्रदेश के अनेक हिस्सों में पिछले दो दिनों में हुई बारिश से तापमान में खासी गिरावट महसूस की गई है और पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के गोरखपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, अयोध्या, कानपुर, बरेली और झांसी मंडलों के विभिन्न जिलों में दिन का तापमान सामान्य से कम रिकॉर्ड किया गाय है. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, घाघरा नदी का जलस्तर एल्गिन ब्रिज (बाराबंकी) और अयोध्या में खतरे के निशान को पार कर गया है. वहीं, राप्ती नदी बलरामपुर में लाल निशान के नजदीक पहुंच गई है और इसका जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जो चिंता का विषय बन रहा है. फिलहाल इन नदी से जुड़े जिलों में प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लोगों को भी सावधान रहने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)