केंद्र सरकार आज औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी करेगी। यह आंकड़े अक्टूबर 2019 के जारी होंगे।  इससे पहले सितंबर में औद्योगिक उत्पादन में  7 साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। सितंबर 2019 में औद्योगिक उत्पादन 4.3 फीसद थी, बीते महीने के मुकाबले कम रहा था। इससे पहले अगस्त 2019 में भी औद्योगिक उत्पादन में 1.1 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।

केंद्र सरकार नवंबर 2019 के खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी करेगी। यह आंकड़े बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि आरबीआई ने हाल ही में अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा में महंगाई बढ़ने का अनुमान जताया है। अक्टूबर 2019 में खुदरा महंगाई दर में साल दर साल 4.62 फ़ीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी जो कि बीते 1 साल के दौरान सबसे ज्यादा थी।


असम में उग्र हुआ प्रदर्शन, 10 जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक, गुवाहाटी में अनिश्चितकाल कर्फ्यू, त्रिपुरा में सेना तैनात की गई। असम में तैयार रहने को कहा गया। नागरिकता संशोधन बिल( सीएबी) को लेकर असम समेत नार्थईस्ट में विरोध प्रदर्शन और उग्र होता जा रहा है। व्यापक विरोध प्रदर्शन के बीच बिगड़ती कानून व्यवस्था को संभालने के लिए असम के गुवाहाटी में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। बिल के खिलाफ बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी असम की सड़कों पर उतरे। प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हुई और इससे राज्य में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है। विरोध के बीच असम के 10 जिलों में बुधवार की शाम सात बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। जिन जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी उनमें लखीमपुर, धेमाजी, तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, चराइदेव, शिवसागर, जोरहाट, गोलाघाट, कामरूप (मेट्रो) और कामरूप हैं। केंद्र ने बुधवार को असम सहित नार्थ ईस्ट राज्यों में अर्द्धसैनिक बल के 5000 जवानों को विमान से भेजा है।

हैदराबाद एनकाउंटर की जांच की मांग पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। कल चीफ जस्टिस ने प्रस्ताव देते हुए कहा था कि एनकाउंटर की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे। मामले से जुड़े पक्षों को आज जांच करने वाले पूर्व जज के नाम पर सुझाव देना है। कोर्ट में दाखिल 3 याचिकाओं में गैंगरेप और हत्या के 4 आरोपियों के एनकाउंटर को संदिग्ध बताया गया है।






हैदराबाद रेप और हत्या मामले में चारों आरोपियों के एनकाउंटर मामले पर तेलंगाना हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी।  9 दिसंबर को हुई पिछली सुनवाई के दौरान तेलंगाना हाईकोर्ट ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे उन चार आरोपियों के शवों को शुक्रवार तक सुरक्षित रखें जो पिछले सप्ताह शादनगर शहर के पास महिला पशु चिकित्सक के सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की जांच के दौरान पुलिस की गोली से मारे गए थे। कोर्ट ने दो याचिकाओं की सुनवाई की थी, जिसमें छह दिसंबर को हुई घटना की व्यापक जांच की मांग की गई है। चीफ जस्टिस आर. एस. चौहान की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच ने जानना चाहा कि पुलिस ने उक्त मामले में सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का पालन किया है या नहीं। कोर्ट यह भी चाहती है कि सरकार इसके पर्याप्त सबूत भी पेश करे।

झारखंड में तीसरे चरण की 17 सीटों के लिए आज होगा मतदान। झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की 17 सीटों के लिए आज मतदान होगा। इन सीटों में बरकट्ठा, रामगढ़, रांची, हटिया और कांके विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक तथा शेष 12 सीटों के लिए दोपहर 3 बजे तक मतदान किए जाएंगे। तीसरे चरण में 56,18,267 मतदाता कुल 309 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे जिनमें 32 महिलाएं शामिल हैं। मतदान के लिए कुल 7016 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। तीसरे चरण में रांची से शहरी विकास मंत्री चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, कोडरमा से मानव संसाधन विकास मंत्री नीरा यादव और धनवार सीट से झारखंड विकास मोर्चा के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी अपने भाग्य आजमा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज धनबाद में करेंगे जनसभा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे और पांचवें दौर के मतदान से पहले आज धनबाद में जनसभा करेंगे। वह सुबह 11बजे वरवड्डा मैदान धनबाद जनसभा को संबोधित करेंगे। धनबाद में चौथे दौर में 16 दिसंबर को मतदान होने वाले हैं। वह 15 दिसंबर को दुमका और 17 दिसंबर को साहिबगंज के बरहेट में चुनावी रैली करेंगे। झारखंड में पांच चरणों में कुल 81 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं।






कश्मीर घाटी में बुधवार रात से भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। खराब मौसम के चलते पिछले 6 दिनों से लगातार हवाई सेवाएं बाधित है। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की और मध्यम बर्फबारी का अनुमान जताया है। पहाड़ी इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी भी जारी की गई है और लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। उधर मौसम विभाग के मुताबिक अगले 72 घंटो तक जम्मू में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। भारी बारिश के चलते जम्मू में स्कूलों की छुट्टियां जल्दी घोषित कर दी गई है।

अयोध्या फैसले पर दोबारा विचार की मांग पर सुप्रीम कोर्ट आज लेगा फैसला, तय होगा कि क्या खुली अदालत में फिर होगी सुनवाई। अयोध्या फैसले पर दाखिल पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज विचार करेगा। 5 जज बंद चैंबर में याचिकाओं को देख कर तय करेंगे कि इन पर खुली अदालत में सुनवाई करनी है या नहीं। अगर जज इसे खुली अदालत में सुनवाई लायक नहीं मानेंगे तो पुनर्विचार अर्ज़ियां खारिज हो जाएंगी। अगर जज इसे सुनवाई के लायक मानते हैं तो वकीलों को खुली अदालत में जिरह करने का मौका मिलेगा। 9 नवंबर को दिए ऐतिहासिक फैसले में कोर्ट ने पूरी 2.77 एकड़ जमीन रामलला को दी थी।






प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बलिया के दौरे पर रहेंगी,महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में आ रही हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, राज्यपाल का हेलीकाप्टर 12 दिसंबर को सुबह 9:20 पर लखनऊ से चलकर 10:50 पर बलिया पुलिस लाइन के मैदान में उतरेगा। वहां से कार से कलेक्ट्रेट स्थित बहुउद्देशीय सभागार में 11 बजे पहुचेंगी। वहां दीक्षांत समारोह में 2 घंटे तक प्रतिभाग करेंगी। दोपहर एक बजे से 2 बजे तक का समय आरक्षित है। इसके बाद 2 बजे पढ़े बलिया-बढ़े बलिया कार्यक्रम के सम्बंध में बैठक करेंगी। दोहपर 2:20 बजे से 2:50 बजे तक अधिकारियों व एनजीओ रेडक्रॉस/टीबी एसोसिएशन, रोटरी क्लब से भेंट करेंगी। फिर 2:50 पर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी।