Tokyo Olympics 2020: भारतीय महिला हॉकी की टीम आज सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना से भिड़ेगी. देश की जनता की नजरें आज के मैच पर टिकी हैं. हर कोई देश की बेटियों के लिए जीत की दुआ कर रहा है. यूपी के प्रयागराज जिले के लोग भी भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने में जुटे हैं.


जिले में जगह-जगह पर कार्यक्रम आयोजित कर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की जा रही है. एमआईसी ग्राउंड पर भी बुधवार को दर्जनों युवा खिलाड़ी इकट्ठे हुए. युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर हॉकी टीम के लिए नारे लगाए. उन्होंने खास अंदाज में खिलाड़ियों में जोश भरा


युवा खिलाड़ियों व हॉकी से जुड़े लोगों ने इस मौके पर कहा कि सवा सौ करोड़ से ज्यादा भारतवासियों की दुआएं महिला हॉकी टीम के साथ हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है की महिला टीम आज इतिहास रच कर फाइनल में जगह बनाने में जरूर कामयाब होगी. भारतीय महिला टीम की वजह से शाम को देशवासियों को तिरंगा लहराने व जश्न मनाने का मौका जरूर मिलेगा.


दो खिलाड़ियों का प्रयागराज कनेक्शन
बता दें कि भारतीय हॉकी टीम की दो खिलाड़ी प्रयागराज जिले से ताल्लुक रखती हैं. सेमीफाइनल मैच खेलने वाली टीम में दो खिलाड़ी प्रयागराज की होंगी. मिडफील्डर गुरजीत कौर और डिफेंडर निशा वारसी प्रयागराज के डीआरएम ऑफिस में सीनियर क्लर्क के पद पर तैनात हैं.


आज के सेमीफाइनल मुकाबले में गुरजीत और निशा वारसी के साथ ही पूरी महिला हॉकी टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रार्थना की जा रही है.


ये भी पढ़ें:


UP ने तोड़ा MP का रिकॉर्ड, एक दिन में लगी 27 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन, टीकाकरण 5 करोड़ के पार


अखिलेश की साइकिल यात्रा पर स्वतंत्र देव सिंह का तंज, 'नीति और नीयत को समझ चुकी है जनता'