Tokyo Olympics: पदक पर कब्जा करने से चूकी भारतीय महिला हॉकी टीम, योगी बोले- मैच हारा, लेकिन मन जीता
भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक ब्रिटेन से हारकर भले ही कांस्य पदक गंवा दिया हो, लेकिन करोड़ों देशवासियों का दिल जीत लिया है.
Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम कांस्य पदक पर कब्जा जमाने से चूक गई. ब्रिटेन ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से शिकस्त दी. टीम इंडिया बेशक पदक जीतने से चूक गई, लेकिन इस टीम ने करोड़ों देशवासियों का दिल जीत लिया.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारतीय महिला टीम का हौसला बढ़ाया है. उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि भारतीय टीम भले ही मैच हार गई हो, लेकिन उन्होंने मन जीत लिया है. योगी ने ट्वीट कर लिखा, "मैच हारा, लेकिन मन जीता... टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाली माँ भारती की बेटियों का हार्दिक अभिनंदन. जय हिंद!"
मैच हारा, लेकिन मन जीता...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 6, 2021
टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाली माँ भारती की बेटियों का हार्दिक अभिनंदन।
जय हिंद!#womenhockeyindia
बता दें कि भारतीय महिला टीम ने पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही इतिहास रच दिया था. हालांकि भारतीय टीम 2016 रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता ब्रिटेन को हरा नहीं सकी, जिससे कांस्य के करीब आकर चूक गई.
बता दें कि भारत का इससे पहले ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1980 में था जब महिला टीम चौथे स्थान पर रही थी. उस समय सेमीफाइनल नहीं होते थे और छह टीमों ने राउंड रॉबिन आधार पर खेला था जिनमें से दो फाइनल में पहुंची थी.
ये भी पढ़ें: