Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम आज भले ही मेडल जीतने से चूक गई हो, लेकिन सबसे ज्यादा गोल करने वाली खिलाड़ी गुरजीत कौर और निशा वारसी की कोच पुष्पा श्रीवास्तव इन खिलाड़ियों और टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं. उनका कहना है की चौथा स्थान भी किसी मेडल से कम नहीं है. यह प्रदर्शन उम्मीद से भी ज्यादा बेहतर है. 


गुरजीत कौर की कोच पुष्पा श्रीवास्तव उनके प्रदर्शन पर फूली नहीं समा रही हैं. कोच ने कहा कि वे गुरजीत के प्रयागराज पहुंचने पर खास अंदाज में उनका स्वागत करेंगी. कोच पुष्पा श्रीवास्तव ने गुरजीत कौर के लिए एक खास तोहफा भी रखा हुआ है. उनका कहना है कि गिफ्ट के बारे में वह अभी कोई खुलासा नहीं करेंगी. यह गिफ्ट गुरजीत के लिए सरप्राइज होगा. उन्होंने गुरजीत को वंडर गर्ल करार दिया है.


पुष्पा श्रीवास्तव गुरजीत कौर के साथ ही निशा वारसी की भी कोच हैं. उनका कहना है कि टीम भले ही मेडल ना जीत पाई हो, लेकिन सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर देशवासियों का दिल जीत लिया. भारतीय टीम ने भविष्य के लिए बड़ी उम्मीद जगा दी है. 


खासकर उनकी कोचिंग में लगातार आगे बढ़ रही गुरजीत कौर ने तो कमाल ही कर दिया. वह लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा बनकर सामने आई हैं. पुष्पा श्रीवास्तव ने कहा कि गुरजीत और निशा वारसी के साथ ही पूरी टीम ने जिस तरह का जज्बा दिखाया है, वह उम्मीद से कहीं ज्यादा है. ऐसे खिलाड़ियों का स्वागत व अभिनंदन होना ही चाहिए और इन्हें ज्यादा से ज्यादा इनाम व रेलवे में प्रमोशन में भी मिलना चाहिए. 


गुरजीत ने किए दो गोल
कोच पुष्पा श्रीवास्तव की शिष्य गुरजीत कौर ने आज के मैच में भी दो बेहतरीन गोल किए. हालांकि रोमांचक मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा और टीम इंडिया मेडल जीतकर इतिहास रचने से चूक गई.


ये भी पढ़ें:


यूपी चुनाव: अखिलेश यादव के 400 सीटों के दावे पर बीजेपी का पलटवार, किया ये बड़ा दावा


Tokyo Olympics: पदक पर कब्जा करने से चूकी भारतीय महिला हॉकी टीम, योगी बोले- मैच हारा, लेकिन मन जीता