नई दिल्ली, एबीपी गंगा। दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में भीषण आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई है। इस अग्निकांड में एक दर्जन से ज्यादा घायल भी हुए हैं। इस घटना में मारे गए लोग मजदूर हैं, जो कारखाने में रविवार सुबह लगी आग के दौरान सो रहे थे। घटना के बाद अब तक 60 से अधिक लोगों को वहां से निकाला जा चुका है और उन्हें लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल और लेडी हॉर्डिग हॉस्पिटल में ले जाया गया है। एलएनजेपी अस्पताल में 34 और लेडी हॉर्डिग अस्पताल में नौ लोगों के मरने की जानकारी है।


अग्निशमन विभाग ने बताया कि बाजार में आग लगने की सूचना उन्हें सुबह करीब 5.22 पर मिली, जिसके बाद 25 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लग सकता है। दिल्ली अग्निशमन विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि, आग लगने से करीब 40 लोगों की मौत हो गई, आग एक बैग बनाने वाले कारखाने लगी है, वहीं आग आसपास की दो अन्य इमारतों में फैल गई है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। वहीं पुलिस ने बताया कि कारखाने के मालिक के खिलाफ आवासीय क्षेत्र से बैग बनाने के कारखाने के संचालन और सुरक्षा मापदंडों का पालन न करने को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।


पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया शोक
प्रधानमंत्री ने इस हादसे को 'बेहद भयावह' बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "इस घटना में जिन्होंने अपने परिजनों को खो दिया है उनके प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। अधिकारी घटना स्थल पर हर संभावित सहायता प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं।"


वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना को दुखद बताया और संबंधित अधिकारियों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। शाह ने ट्वीट किया, "नई दिल्ली में लगी आग की दुर्घटना में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। अपने प्रिय परिजन को खोने वाले परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदना है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे हर संभव सहायता तत्काल उपलब्ध कराए।"


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने घटना को दुखद बताया और अग्निशमन कर्मियों की सेवा को उनका बेहतर प्रदर्शन बताया। केजरीवाल ने ट्वीट किया, "बहुत ही अधिक दुखद खबर। बचाव राहत कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।"


ऐसा कहा जा रहा है कि यह अग्निकांड, दिल्ली में आग लगने की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है। इससे पहले 13 जून, 1997 को दक्षिणी दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में स्थित उपहार सिनेमा में ऐसी ही घटना घटी थी, जिसमें 59 लोगों की जान चली गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे।