Delhi Meerut Expressway: दिल्ली नोएडा एक्सप्रेस वे पर आज से शुरू हुआ टोल टैक्स, जानिए कितने पैसे चुकाने होंगे?
Delhi Meerut Expressway: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर आज से मुफ्त का सफर खत्म हो गया है. एक अप्रैल की आधी रात से इस एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स लगना शुरू कर दिया गया है.
![Delhi Meerut Expressway: दिल्ली नोएडा एक्सप्रेस वे पर आज से शुरू हुआ टोल टैक्स, जानिए कितने पैसे चुकाने होंगे? Toll tax started on Delhi Noida Expressway from today, know how much money have to pay Delhi Meerut Expressway: दिल्ली नोएडा एक्सप्रेस वे पर आज से शुरू हुआ टोल टैक्स, जानिए कितने पैसे चुकाने होंगे?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/01/d553b9162129f91d56e1d697ad9da0fd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Meerut Expressway Toll Start: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर आज से मुफ्त का सफर खत्म हो गया है. एक अप्रैल की आधी रात से इस एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स (Toll Tax) लगना शुरू कर दिया गया है. यानी अब तक जो लोग इस रोड पर फ्री में सफर कर रहे थे अब उन्हें यहां से गुजरने के लिए टोल टैक्स चुकाना होगा. अगर आप कार से दिल्ली से मेरठ जा रहे हैं तो अब आपको 155 रुपये बतौर टोल टैक्स देना होगा. गुरुवार आधी रात से ही इस एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स की शुरुआत कर दी गई.
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर टोल की शुरुआत
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस की शुरुआत होने से दिल्ली से मेरठ जाने का सफर बहुत छोटा हो गया है. जहां पहले मेरठ जाने के लिए दो घंटे से ज्यादा का समय लग जाता था वहीं अब इस एक्सप्रेस वे के बनने से 45 से एक घंटे के भीतर मेरठ पहुंचा जा सकता है. वैसे तो इस एक्सप्रेस वे की शुरुआत पिछले साल ही हो गई थी लेकिन चिपियाना के पास ROB बनने कि वजह से इस पर टोल की शुरुआत नहीं हो पाई थी. पिछले काफी समय से इस रूट पर टोल शुरू किे जाने की कवायद चल रही थी. जिसके बाद अब राजमार्ग मंत्रालय की ओर से इसे मंजूरी मिल गई और फिर NHAI द्वारा जारी अधिसूचना के बाद इसी शुरुआत हो गई.
ऑटोमैटिक कैमरों के जरिए वसूला जाएगा टोल
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे से रोजाना करीब 30 हजार वाहन आते-जाते हैं. ये देश का पहला एक एक्सप्रेस वे हैं जहां ऑटोमैटिक कैमरों की सहायता से टोल टैक्स वसूला जाएगा. अभी तक ये वाहन मुफ्त में ही इस राजमार्ग से आ-जा पा रहे थे पर अब ऐसा नहीं हो पाएगा. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली से डासना वाला मार्ग फिलहाल फ्री ही रहने वाला है. इस रूट पर अभी थोड़ा काम बाकी है जिसकी वजह से यहां पर फिलहाल टोल की शुरुआत नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)