Tomato Price Hike: टमाटर की मंहगाई को लेकर आम आदमी काफी परेशान है और इसका एक अनोखा प्रदर्शन आगरा में देखा गया. आगरा में कांग्रेस कार्यकर्ता टमाटर खरीदने के लिए लोन लेने बैंक पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार को फेल बताते हुए आगरा में टमाटर की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध जताया. इसके साथ ही कांग्रेसियों ने बैंक जाकर टमाटर खरीदने के लिए लोन देने की मांग की है. कांग्रेसियों का कहना है कि टमाटर और अदरक पेट्रोल से भी महंगा हो गया है. ऐसे में गरीब आदमी चटनी से रोटी भी नहीं खा पा रहा है, बैंकों को अब जनता को टमाटर खरीदने के लिए लोन देना चाहिए.


आगरा में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथों में अलग-अलग नारों की तख्तियों के साथ केनरा बैंक पहुंचे और वहां टमाटर के लिए लोन दिए जाने की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टमाटर के लिए लोन देने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र भी दिया. कांग्रेस नेता अमित सिंह का कहना था कि सरकार पेट्रोल, घरेलू गैस, तेल और अनाज पर महंगाई कम नहीं कर पाई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार मणिपुर हिंसा को रोक नहीं पाई, तेल, सब्जियां महंगी होने के कारण पहले ही गरीब की थाली खाली थी और अब टमाटर की बढ़ती कीमतों से गरीब आदमी चटनी से भी रोटी नहीं खा पा रहा है.


बता दें कि देश भर के प्रमुख शहरों में टामटर की कीमत काफी मंहगई हो गई है. देशभर में टमाटर की कीमतें बढ़ने के कई कारण हैं, लेकिन महंगाई की मार किसानों और ग्राहकों पर पड़ रही है. हालांकि, उम्मीद है कि टमाटर की कीमतों में तेजी जल्द ही खत्म हो जाएगी. दिल्ली में टमाटर की कीमत 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई, जबकि मुंबई में 100 रुपये प्रति किलो है.


Kanpur News: 'मुर्गा बना दूंगा और उठक बैठक भी कराऊंगा', निगम अधिकारियों पर क्यों भड़के BJP विधायक महेश त्रिवेदी?