Tomato Price: महंगाई की मार के बीच देश में टमाटर का भाव आसमान छू रहा है. लोगों की थाली से टमाटर दूर हो रहा है. टमाटर की ऊंची कीमतें ग्राहकों की जेब पर भारी पड़ रही हैं. देश के कई हिस्सों में 150 से 200 तक रुपए में टमाटर की बिकवाली हो रही है. ऐसे में सहकारी समितियों नाफेड के बाद एनसीसीएफ (NCCF) उपभोक्ताओं को राहत देने आगे आई है. लखनऊ (Lucknow) में एनसीसीएफ ने 90 रुपए प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बेचना शुरू कर दिया है.
महंगाई की मार के बीच राहत पहुंचाने का फैसला
एनसीसीएफ के अधिकारी ने बताया कि 'टमाटर वैन' के जरिए लोगों को महंगाई से राहत दिलाने की कवायद है. एक शख्स सस्ते दर पर टमाटर मात्र दो किलो खरीद सकता है. उन्होंने बताया कि लोगों को सस्ते दर पर टमाटर उपलब्ध कराया जा रहा है. सस्ते दर पर टमाटर मिलने की खबर भीषण गर्मी में हवा के झोंके तरह आई है. लोग बड़ी संख्या में घरों से मोबाइल वैन की तरफ निकल पड़े. देखते-देखते हजारों किलो टमाटर चंद घंटों में बिक गए.
एनसीसीएफ के 11 वैन से सस्ते टमाटर की बिक्री
बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से टमाटर की कीमतों में उछाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. टमाटर का भाव बढ़ने की वजह तापमान में बढ़ोतरी और पैदावार में कमी बताई जा रही है. केंद्र सरकार ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सस्ते दर पर नाफेड और एनसीसीएफ को टमाटर बेचने की इजाजत दे दी है. लखनऊ के बाद एनसीसीएफ दूसरे शहरों में भी सप्ताहांत पर टमाटर सस्ता बेचेगा. एनसीसीएफ आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर की खरीदारी कर लोगों तक पहुंचा रहा है. लखनऊ में 11 वैन के जरिए सस्ते दरों पर टमाटर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जा रहा है.
UP Flood: बलिया में बढ़ रहा घाघरा नदी का जलस्तर, DM ने बाइक से लिया जायजा, कहा- प्रशासन है अलर्ट