Tomato Price Hike: महंगाई की मार से आम जनता के किचन का बजट बिगड़ चुका है. स्थिति यह हो गई है कि अब किचन से धीरे-धीरे टमाटर भी गायब होने लगा है. दरअसल, नोएडा में टमाटर 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है और कुछ जगह ऐसी है जहां टमाटर 100 के पार पहुंच गया है. एबीपी गंगा की टीम ने नोएडा के सेक्टर 12 सब्जी मंडी पहुंचकर टमाटर के बढ़ते दामों और खाने पीने की चीजों में बढ़ती महंगाई पर आम जनता से बात की.
आम आदमी को सबसे ज्यादा टमाटर के बढ़ते दाम दुःख दे रहे हैं क्योंकि टमाटर आज नोएडा में 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जिसकी वजह से टमाटर आम आदमी के बजट से बाहर होता चला जा रहा है. सब्जियों में टमाटर एक ऐसी सब्जी है, जो हर चीज में इस्तेमाल किया जा सकता है.
लोगों ने सरकार से की खास अपील
आलम ये है कि आम आदमी के किचन से अब धीरे-धीरे टमाटर गायब होने लगा है क्योंकि टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं और इस महंगाई की मार में टमाटर को खरीदना आम जनता के बस के बाहर हो चुका है. लोगों ने सरकार से अपील की है कि कम से कम खाने पीने की चीजों में महंगाई कम हो ताकि उनका गुजर-बसर कर आसानी से हो सके.
ये भी पढ़ें :-
Agra News: आगरा की कोर्ट में कंगना रनौत के खिलाफ मुकदमा के लिए प्रार्थना पत्र, जानिए वजह