1.

लोकसभा में आम बजट पर सोमवार को शुरु हुई चर्चा आज भी जारी रहेगी। बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन चर्चा का जवाब देंगी। वहीं राज्यसभा में प्रश्नकाल और जीरो ऑवर के बाद बजट पर चर्चा शुरू होगी। गौरतलब है कि 5 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने 2019-20 के लिए आम बजट पेश किया था।

2.

बीजेपी संसदीय दल की आज बैठक होगी। बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद मौजूद रहेंगे। बैठक सुबह 9.30 बजे संसद भवन परिसर में होगी।

3.

कर्नाटक बीजेपी आज राज्य में सत्तारुढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस-जेडीएस ने बहुमत खो दिया है और उन्हें सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सीएम कुमारस्वामी के तत्काल इस्तीफे की मांग करते है। इससे पहले सोमवार को ही जेडीएस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बीजेपी पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।

4.

मुंबई में आज भी भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने इस बाबत ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले सोमवार को एक बार फिर भारी बारिश से रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ। विमान परिचालन भी थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा।

5.

दिल्ली के चावड़ी बाजार के हौजकाजी इलाके में कुछ दिनों पहले अराजक तत्वों द्वारा इलाके के दुर्गा मंदिर में की गई तोड़फोड़ के बाद मंदिर में आज सुबह 10 बजे प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, उसी के बाद मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना शुरू होगी। प्राण प्रतिष्ठा के बाद सुबह 10.30 बजे से एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो लालकुआं चावड़ी बाजार मेट्रो स्टेशन के पास से चलकर दुर्गा मंदिर चावड़ी बाजार, फतेपुरी मस्जिद होते हुए दुर्गा मंदिर पर खत्म होगी। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी राघवानन्द, स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर स्वामी नवलकिशोर, महामंडलेश्वर स्वामी अनभूतानंद, वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार और सुरेंद्र जैन मौजूद रहेंगे।

6.

सुप्रीम कोर्ट आज रोहिंग्या मामले पर सुनवाई करेगा। भारत मे रह रहे रोहिंग्या लोगों ने शरणार्थी का दर्जा दिए जाने की मांग की है। केंद्र सरकार की दलील है कि ये मसला आंतरिक सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़ा है। अदालत को इसमें दखल नहीं देना चाहिए। रोहिंग्या लोगों के वकीलों ने उनके कैंप में बुनियादी सुविधाओं की कमी की भी शिकायत की है।

7.

सब इंजीनियर पर कीचड़ फेंकने के मामले में गिरफ्तार किये गये कांग्रेस विधायक नितेश राणे और उनके 17 समर्थकों की पुलिस हिरासत आज खत्म हो रही है। इन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। राणे और अन्य आरोपियों को 5 जुलाई को तटीय सिंधूदुर्ग जिले के कंकावली में एक अदालत में पेश किया गया और नौ जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। बीजेपी के राज्यसभा सदस्य और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे को कंकावली में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सब इंजीनियर प्रकाश शेडेकर पर कीचड़ फेंकने के लिये 4 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।

8.

कश्मीर में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के पोते अनीस उल इस्लाम को आज एनआईए के सामने पेश होना है। एनआईए ने यह नोटिस टेरर फंडिग को लेकर भेजा था। गौरतलब है कि इससे पहले एनआईए कश्मीरी अलगाववादी नेताओं- शब्बीर शाह, मसरत आलम भट व आसिया अंद्राबी को आतंकवादी धनपोषण (फंडिंग) मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। ये सभी 12 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में हैं।

9.

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मैच दोपहर 3 बजे से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। वहीं मैनचेस्टर में आज बारिश की संभावना है। अगर आज बारिश की वजह से मैच नहीं होता है तो दोनों टीमें 10 जुलाई को मैच खेलेंगी।

10.

संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान के भारत दौरे का आज तीसरा दिन है। वह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे और एक कारोबारी बैठक में हिस्सा लेंगे। इससे पहले उन्होंने सोमवार को विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से मुलाकात की थी।