ABP GANGA TOP 10: यूपी-उत्तराखंड की अभी तक की बड़ी खबरें, पढ़ें सिर्फ एक क्लिक में
एबीपी गंगा टॉप-10 में पढ़ें यूपी और उत्तराखंड की अभी तक की बड़ी खबरें। 26 जून को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की पॉलिटिक्स में क्या कुछ हुआ पढ़ें एबीपी गंगा प्रदेश टॉप-10 में....
1.
गोमती नदी में बढ़ती गंदगी को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने कड़ा रुख अपनाया है। अनुश्रवण समिति ने गोमती नदी की सफाई और एनजीटी के आदेशों के अनुपालन की गारंटी के लिए एनजीटी से सिफारिश की है कि योगी सरकार फंड में 100 करोड़ रुपये जमा कराए। समिति का कहना राजनीतिक हस्तक्षेप और भ्रष्टाचार के चलते मुख्य सचिव और अधिकारी अपने दायित्व पुरे नहीं कर पाये जिसकी वजह से गोमती प्रदूषित है।
2.
प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने विभाग के एक साल के कार्यों पर चर्चा करने के साथ ही आगामी वर्ष की योजनाओं पर चर्चा की। आशुतोष टंडन ने कहा की राजकीय कॉलेजों में लंबे समय से चल रही शिक्षकों की कमी को दूर किया गया है। 2022 तक सभी राजकीय और अनुदानित संस्थानों का NBA एक्रेडिटेशन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीएम योगी ने प्रदेश में 23 नए पॉलिटेक्निक खोलने की घोषणा की है। इसके अलावा प्रदेश के सभी पॉलिटेक्निक में 4 अक्टूबर को एक साथ दीक्षांत समारोह होगा। रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए AKTU के मिशन 10 हजार को बढ़ाकर मिशन 30 हजार किया जाएगा।
3.
बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस यदि जनहित के मुद्दों पर चिंतित होती, तो मुद्दे उठती और मुख्यमंत्री पर झूठे आरोप लगाकर सदन का समय खराब ना करती। गंभीर मुद्दों पर कांग्रेस चर्चा करने से बचती है।
4.
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा उत्तराखंड विधान भा का मानसून सत्र आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने सदस्यों का धन्यवाद किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 24 जून से प्रारंभ हुआ तीन दिवसीय सत्र 11 घंटे 16 मिनट तक चला। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि नियम 300 के अंतर्गत 38 सूचनाएं प्राप्त हुई। जिसमें से 07 स्वीकृत एवं 21 सूचनाएं ध्यानाकर्षण के लिए रखी गई। नियम 53 के अंतर्गत 25 सूचनाओं में से 02 स्वीकृत एवं 13 ध्यानाकर्षण के लिए रखी गई। नियम 58 के अंतर्गत 9 सूचनाओं में 9 ही सूचनाएं स्वीकृत की गईं। नियम 310 के अंतर्गत एक सूचना प्राप्त हुई और वह नियम 58 में परिवर्तित की गई।
5.
उत्तराखंड विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल के उप नेता करण माहरा ने कहा कि दो बच्चों वाले कानून में बहुत गलती है, जिन लोगों ने तीसरा बच्चा प्लान कर लिया है। उन्हें थोड़े ही पता था कि सरकार ऐसा कोई कानून लाने जा रही है, इस कानून में उम्रदराज लोगों को छूट मिलनी चाहिए थी, ताकि अनुभव का फायदा मिल सके।
6.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जाने वाली 108,102 एंबुलेंस और एएलएस एंबुलेंस को और हाईटेक करने के लिए विभाग के द्वारा रोज नए-नए कवायद किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब जनपद गाजीपुर में चलने वाले सभी एंबुलेंस जो जीपीएस से जुड़े होने के साथ ही मोबाइल ऐप के जरिए कंट्रोल किए जाएंगे। आज 108 मोबाइल एप की ट्रेनिंग सभी एंबुलेंस चलाने वाले चालकों को दी गई।
7.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन के एक नोटिस से नया विवाद शुरू हुआ है। मामला AMU के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से जुड़ा हुआ है। AMU रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद द्वारा जारी इस नोटिस में कहा गया है कि AMU मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ड्यूटी ऑवर में निजी अस्पतालों में जाकर मरीजों को देखते है। मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष ऐसे डॉक्टरों को चिन्हित कर उनके नाम कार्रवाई के लिए भेजें। इस नोटिस में लिखा है कि AMU ऐसे निजी अस्पतालों के खिलाफ FIR कराएगा, जो AMU के डॉक्टरों की अवैध रूप से सेवा ले रहे हैं। इस पर निजी अस्पताल के डॉक्टर खफा हैं। उनका कहना है कि ये ऑर्डर अपने आप में मजाकिया है। उनको क्या अधिकार है कि वो निजी अस्पतालों के खिलाफ एक्शन ले सकें। प्राइवेट अस्पताल वैसे भी AMU के डॉक्टरों को बुलाते ही नहीं है। AMU खुद अपने डॉक्टरों पर लगाम लगाए । IMA इसका खंडन करती है।
8.
देश की सेना को और ताकत मिले। हमारे सैनिकों की ताकत और बढ़े, जिसके लिए कानपुर की फील्ड गन फैक्ट्री ने बोफोर्स तोप से ज्यादा दूर तक मार करने वाली धनुष तोप तैयार की है। इस तोप की सबसे खास बात ये है कि ये पूरी तरह से मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत बनी है। जा कि पूरी तरह से स्वदेशी है। धनुष तोप की मारक क्षमता 38 किलोमीटर की है।
9.
कासगंज से बीजेपी के विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत के बेटे की गुंडागर्दी सामने आई है। जहां कासगंज सदर विधायक के बेटे जसवीर सिंह ने कासगंज सदर कोतवाली की सोरों गेट चौकी में घुसकर खुलेआम गुंडागर्दी की और चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार को ट्रांसफर कराने और जान से मारने की धमकी भी दी। चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार के मुताबिक, दो युवक आपस में झगड़ रहे थे, इसी दौरान वह मौके पर पहुंच गए और दोनों युवकों को लाकर पुलिस चौकी में बिठा दिया और शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में उनका चालान करने लगे। इसी दौरान एक युवक ने विधायक पुत्र को फोन पर सारा मामला बताया। मामले की सारी जानकारी लेने के बाद विधायक पुत्र जसवीर ने चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार को फोन पर ही धमकाना शुरू कर दिया और युवक को छोड़ने का दबाव बनाया लेकिन जब युवक को नहीं छोड़ा गया तो विधायक पुत्र जसवीर एक दर्जन लोगों को लेकर सोरों गेट चौकी पहुंच गया और उसने चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार के साथ गाली-गलौच की और दबंगई दिखाते हुए चौकी से बाहर निकल कर दिखाने की बात।
10.
नोएडा सेक्टर 39 में 6 दिसंबर, 2018 को हुए दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी व 25000 हजार का इनामिया बदमाश टीटू को पुलिस ने सेक्टर 105 के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने इसके कब्जे से एक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया । पुलिस की मानें तो टीटू पहले भी अपहरण जैसे मामलों में जेल जा चुका है ।