1.

एनडीए की बैठक के दूसरे दिन और नतीजों से एक दिन पहले सोनिया गांधी ने कांग्रेस की अहम बैठक बुलाई है। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

2.

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईऱानी आज अमेठी पहुंच रहीं हैं। उनके दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

3.

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने एनडीए बैठक की जानकारी दी। बताया कि 36 सहयोगी पार्टियां डिनर पार्टी में मौजूद रहीं। 3 एनडीए सहयोगी बैठक में नहीं पहुंचे। कहा तीनों सहयोगी दलों ने लिखित में समर्थन दिया है।

4.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने ईवीएम पर सवाल उठाए। उन्होंने ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताई। साथ ही चुनाव आयोग पर पक्षपात करने के आरोप लगाए।

5.

वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर में दुग्ध डेरी फार्म पर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा। इस दौरान 9 हजार आठ सौ चौदह लीटर डिटेरजेंट युक्त मिलावटी दूध को नष्ट किय़ा गया।

6.

बस्ती से भाजपा उम्मीदवार हरीश द्विवेदी ने कहा कि वो हर एक कार्यकर्ता से गर्म जोशी के साथ मुलाकात की और उन्हें पार्टी हित में काम करते रहने के निर्देश भी दिये।

7.

भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा ने एग्जिट पोल को बहुत अच्छा बताया। उन्होंने कहा मोदी जी की लहर हर जगह दिख रही है उम्मीद है इस बार फिर से मोदी जी की सरकार बनेगी।

8.

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के 11 दिन के बाद लगभग 1,60, 000 से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। श्रद्धालुयो की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है।

9.

प्रयागराज जिले से ADA के बेटे को पुलिस ने अपहरणकर्ता के चंगुल से मुठभेड़ के बाद बचा लिया। पुलिस ने बच्चे को भदोही जिले से बरामद किया है।

10.

ललितपुर शहर पेश इमाम की मौत से गुस्साए लोगों ने घंटाघर परिसर पर हंगामा किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर की पुलिस के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।

11.

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम आज इंग्लैंड रवाना होगी। ऑलराउंडर केदार जाधव को विश्व कप के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। जाधव भारतीय टीम के अन्य सदस्यों के साथ आज इंग्लैंड रवाना होंगे।