नोएडा. बीती रात नोएडा इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल हो गया है. वहीं, उसका साथी बदमाश फरार हो गया. पुलिस ने बदमाश के पास से हथियार बरामद किया है. मुठभेड़ की ये घटना थाना एक्सप्रेस वे सेक्टर 135 की है. मुठभेड़ उस वक्त हुई जब पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाली बाइक को रोकने का प्रयास किया. एक्सप्रेस वे पुलिस अलग-अलग जगह चेकिंग कर रही थी. वहीं, जेपी पुस्ता पर भी चेकिंग की जा रही थी.


पुलिस की गोली से बदमाश घायल
पुलिस ने यहां बिना नंबर प्लेट की एक बाइक को रोकने की कोशिश की तो उसमें सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस भी गोली चला दी. पुलिस की गोली एक बदमाश को लग गई और वो वहीं गिर गया. हालांकि इस दौरान उसका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा. गनीमत रही कि चेकिंग कर रहे थाना प्रभारी योगेश मलिक व उनकी टीम के पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए.





टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर बदमाश है मुस्तकीम
पता चला है कि घायल बदमाश का नाम मुस्तकीम है और वो थाना एक्सप्रेस वे 135 का टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. मुस्तकीम कोतवाली सेक्टर 39 से गैंगस्टर एक्ट में भी फरार चल रहा है. पुलिस ने बताया कि उसके ऊपर 15 से भी ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. घायल बदमाश का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस उसके साथी की तलाश कर रही है.


ये भी पढ़ें:



यूपी विधानसभा के सामने महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, 'लव जिहाद' का हो सकता है मामला


पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की अंतरिम जमानत पर SC ने सुरक्षित रखा फैसला, 15 अक्टूबर को अगली सुनवाई