ग्रेटर नोएडा. दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में पुलिस और भू माफिया बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने टॉप 10 बदमाश कविंद्र को धर दबोचा है. मुठभेड़ के दौरान कविंद्र पुलिस की गोली से घायल भी हुआ. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कविंद्र पर पुलिस ने 15 हजार का इनाम भी घोषित किया था.
2018 से फरार चल रहा था कविंद्र
ये मुठभेड़ सूरजपुर थाना इलाके में सेक्टर 144 में हुई है. सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 144 चौकी प्रभारी लोकेश चाहल ने बताया कि उनकी टीम सेक्टर 144 के पास चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिस ने स्विफ्ट कार सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देखकर बदमाश दूसरी तरफ भागने लगा और फायरिंग शुरू कर दी. वहीं, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया. उसके पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
पुलिस ने कहा कि बदमाश कविंद्र 2018 से वांछित चल रहा था. वो मकोड़ा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि कविंद्र शातिर भू माफिया है. पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और स्विफ्ट कार बरामद की है. डीसीपी हरिश चंदर ने बताया कि इनामी बदमाश भू माफिया काफी समय से वांछित चल रहा था. जिसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: