Top 10 election: एक क्लिक में पढ़ें छठे चरण के चुनाव से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए एबीपी गंगा के साथ बने रहें। चुनाव को लेकर आज की सबसे बड़ी खबर...
1.
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। जहां यूपी की 14, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल, बिहार और मध्य प्रदेश की 8-8, दिल्ली की सभी सात सीटों और झारखंड की चार सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान का सुबह 07:00 बजे से शुरू हुआ, जो शाम 06:00 बजे संपन्न होगा।
2.
इस चरण में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी और मुकुट बिहारी वर्मा, जगदम्बिका पाल, रमाकांत यादव और डॉ. संजय सिंह जैसे कई दिग्गजों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा।
3.
सात राज्यों की 59 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। पहले दो घंटे की बात करें तो बिहार में 9.03 प्रतिशत, हरियाणा में 4.20 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 4.33 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 7.17 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 7.86 प्रतिशत, झारखंड में 13.22 प्रतिशत और नई दिल्ली में 4.00 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है।
4.
सुल्तानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी ने महागठबंधन के प्रत्याशी सोनू सिंह पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। इस दौरान सुल्तानपुर में बीच सड़क पर दोनों उम्मीदवारों के बीच तीखी बहस भी हुई। मेनका गांधी ने आरोप लगाया कि सोनू सिंह के समर्थक मतदाताओं को डरा धमकाकर अपने पक्ष में वोट डलवा रहे हैं। सोनू सिंह ने बीजेपी के इस आरोप को नकारा है।
5.
छठे चरण में पश्चिम बंगाल की भी 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है। यहां एक बार फिर मतदान के दौरान हिंसा की खबर सामने आई है। जहां मिदनापुर में भी दो टीएमसी कार्यकर्ताओं को गोली मार दी गई है। वहीं, बेल्दा के टीएमसी कार्यालय पर भी हमला किया गया है। इस हमले को लेकर टीएमसी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है। वहीं, झारग्राम में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या की खबर भी सामने आई है। इस हत्या के लिए बीजेपी ने टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है।
6.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लोगों से वोट डालने की अपील की। साथ ही ट्वीट के माध्यम से बीजेपी को भी निशाने पर लिया। केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, 'वोट डालने जरूर जाना। जिसने आपके काम किए उनको वोट देना। नफरत और जहर फैलाने वालों को और दिल्ली के काम रोकने वालों को वोट मत देना। आपका वोट देश बदल सकता है।'
7.
पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर ने पत्नी संग ओल्ड राजेंद्र नगर में वोट डाला। पूर्वी दिल्ली से बीजेपी ने गौतम गंभीर को मैदान में उतारा है। उनके खिलाफ मैदान में आप ने आतिशी और कांग्रेस से पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली को उतारा है। वही, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में वोट डाला।
8.
भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ने मतदान किया। प्रज्ञा के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान करने के बाद प्रज्ञा ने कहा कि मैंने देश हित में वोट किया है। साथ ही उन्होंने लोगों से भी मतदान करने की अपील की। उधर, गुना से कांग्रेस सांसद और उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ग्वालियर में अपना वोट डाला।
9.
साधू संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने फूलपुर सीट के अल्लापुर इलाके के संस्कृत विद्यालय पोलिंग सेंटर पर अपना वोट डाला। इस मौके पर एबीपी गंगा से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद व विकास के मुद्दे पर वोट डालने चाहिए। उन्होंने मंदिर निर्माण का रास्ता साफ न होने पर निराशा जताई और कहा कि मौजूदा सरकार ने वायदे के बावजूद कुछ नहीं किया। बीजेपी और मोदी सरकार से उन्हें अब कोई उम्मीद भी नहीं बची है।
10.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज की फूलपुर सीट के ज्वाला देवी सेंटर पर मतदान किया। मतदान के बाद ABP गंगा से की गई ख़ास बातचीत में केशव मौर्य ने कहा कि यूपी में इस बार विपक्षियों का खाता खुलना भी मुश्किल है। बीजेपी 74 से ज़्यादा सीटें जीतेगी और न तो सपा बसपा का जातीय आधार काम करेगा और न ही प्रियंका का ग्लैमर। जातिवाद पर मोदीवाद काफ़ी भारी पड़ रहा है. उन्होंने दावा किया कि फूलपुर के लोग इस बार हुए उपचुनाव जैसी गलती नहीं करेंगे।